—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
दमोह में शहीद भगत सिंह जयंती पर आरएसएस महाविद्यालयीन इकाई द्वारा पथ संचलन, पंच परिवर्तन के महत्व पर
दमोह। शहीद भगत सिंह की जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की महाविद्यालयीन इकाई ने रविवार को नगर में पथ संचलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में नगर की विभिन्न बस्तियों से आए स्वयंसेवक शामिल हुए। तहसील मैदान में आयोजित प्रारंभिक समारोह में सभी स्वयंसेवक अपने गणवेश में उपस्थित हुए और ध्वज प्रणाम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक श्री भईयन कुमार और नगर संघचालक डॉ. विक्रांत चौहान रहे। जिला प्रचारक ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक सशक्त राष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए संघ ने शताब्दी वर्ष के अवसर पर “पंच परिवर्तन” नामक पांच सूत्र विकसित किए हैं। इन पांच बिंदुओं में स्वबोध, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, नागरिक शिष्टाचार और कुटुम्ब प्रबोधन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यदि समाज और राष्ट्र के हर नागरिक इन बिंदुओं पर कार्य करेगा, तो देश का भविष्य उज्जवल और प्रगतिशील बनेगा।
ध्वज प्रणाम, गीत वंदना और उद्बोधन के पश्चात स्वयंसेवकों ने नगर के मुख्य मार्गों से पथ संचलन किया। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवक घोष के साथ अपने आदर्शों और राष्ट्र सेवा के संदेश का प्रचार करते हुए निकले। नगरवासी सड़कों पर पुष्प बिछाकर और स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा करके उनका स्वागत करते दिखे।
पथ संचलन के पश्चात कार्यक्रम का समापन पुनः तहसील मैदान में किया गया। इस दौरान उपस्थित युवाओं को संघ से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
आरएसएस महाविद्यालयीन इकाई ने इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने, समाज में नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने तथा राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय योगदान देने का संदेश दिया।









1 thought on “—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह— दमोह में शहीद भगत सिंह जयंती पर आरएसएस महाविद्यालयीन इकाई द्वारा पथ संचलन, पंच परिवर्तन के महत्व पर”
https://t.me/Top_BestCasino/118