—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
दो ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक की कुएं में डूबने से मौत
दमोह। जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें दो व्यक्तियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, वहीं एक युवक की मौत कुएं में डूबने से हो गई।
पहली घटना ग्राम गुंजी की है, जहां कैलाश पिता बारेलाल चौबे (73 वर्ष) ने गंभीर बीमारी से परेशान होकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर, प्रधान आरक्षक राजकुमार और आरक्षक जितेंद्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पोस्टमार्टम के दौरान मृतक की जेब से एक चिट्ठी बरामद हुई। इसमें उन्होंने लिखा कि – मेरे बेटे गोलू और बहू ने मेरी पूरी सेवा की है और इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी। गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण मैं स्वेच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।
दूसरी घटना हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम केवलारी की है। यहां मोहन पिता प्रताप सिंह (62 वर्ष) ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामले की जानकारी मिलने पर एएसआई माधव राय और आरक्षक रवि शंकर मौके पर पहुंचे और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं तीसरी घटना में नन्नू पिता मुन्नीलाल पटेल (26 वर्ष) निवासी अभाना की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इन तीनों अलग-अलग घटनाओं से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस सभी मामलों में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।







