—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
जिनेश जैन की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत मौसीपुरा जनपद जबेरा में आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।
ग्राम सभा में विशेष रूप से बाल विवाह निषेध, नशा मुक्ति अभियान और ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) पर विस्तृत चर्चा की गई। इन सभी विषयों पर ग्रामवासियों ने एक स्वर में सहमति जताते हुए ग्राम पंचायत क्षेत्र में इनका कड़ाई से पालन करने का संकल्प लिया।
सभा की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती सुखवाई लखन सिंह ने की। कार्यक्रम में सचिव बकील सिंह ठाकुर तथा रोजगार सहायक ताहिर खान सहित अन्य पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों ने यह भी संकल्प लिया कि गांधी जयंती के इस पावन अवसर को केवल औपचारिकता तक सीमित न रखकर गांव को बाल विवाह एवं नशे से मुक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जाएगा।








