Home » अपराध » Mp » –प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह— पुलिस लाइन दमोह में दशहरा पर्व पर शस्त्र व वाहन पूजन कार्यक्रम आयोजित

–प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह— पुलिस लाइन दमोह में दशहरा पर्व पर शस्त्र व वाहन पूजन कार्यक्रम आयोजित

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

पुलिस लाइन दमोह में दशहरा पर्व पर शस्त्र व वाहन पूजन कार्यक्रम आयोजित

दमोह। दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन दमोह में शस्त्र व वाहनों का पूजन विधिविधान से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पशुपालन मंत्री एवं दमोह जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल तथा भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे मौजूद रहे।

पूजन कार्यक्रम में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, एएसपी सुजीत सिंह भदौरिया, सीएसपी एच.आर. पांडे, टीआई मनीष कुमार, रचना मिश्रा, अमित गौतम, नेहा गोस्वामी, रजनी शुक्ला, यातायात प्रभारी दलवीर सिंह कुमार मार्को, सूबेदार अभिनव साहू, आकांक्षा जोशी, प्रशीता कुर्मी, महेश पटेल, संजय यादव, सुरेश कुशवाहा, सोनू यादव, राघवेंद्र परिहार, राजू कमल ठाकुर, रमाकांत वाजपेयी, सोनू निखिल, सोनू चौरसिया, मनोज खरे, रामेश्वर चौधरी, श्याम विश्वकर्मा, सिकंदर, खरारे, शिवेंद्र तिवारी, नर्मदा एकता सिंह, डॉ. प्रेम सेन सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री लखन पटेल ने रक्षित निरीक्षक कार्यालय में शस्त्र पूजन किया और अधिकारियों-कर्मचारियों को दशहरे की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि शस्त्र हमारी सुरक्षा और कर्तव्यपालन का प्रतीक हैं, जिनका सदुपयोग समाज और देश की रक्षा के लिए होना चाहिए।

इस अवसर पर पूरे पुलिस लाइन परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा और परंपरागत विधि से पूजन-अर्चन सम्पन्न हुआ।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

1 thought on “–प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह— पुलिस लाइन दमोह में दशहरा पर्व पर शस्त्र व वाहन पूजन कार्यक्रम आयोजित”

Leave a Comment

Share This