Home » अपराध » Mp » —प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह— गांधी जयंती पर आम चोपड़ा में ग्राम सभा का आयोजन, नशा मुक्ति और बाल विवाह के विरुद्ध शपथ

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह— गांधी जयंती पर आम चोपड़ा में ग्राम सभा का आयोजन, नशा मुक्ति और बाल विवाह के विरुद्ध शपथ

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

गांधी जयंती पर आम चोपड़ा में ग्राम सभा का आयोजन, नशा मुक्ति और बाल विवाह के विरुद्ध शपथ

दमोह/ आम चोपड़ा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर को ग्राम आम चोपड़ा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। इसके पश्चात ग्राम सभा की कार्यवाही आरंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

सभा के दौरान नशा मुक्ति को लेकर विशेष शपथ दिलाई गई। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे नशे के किसी भी रूप का सेवन नहीं करेंगे और समाज को इस बुराई से मुक्त करने का प्रयास करेंगे। इसी क्रम में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ भी शपथ दिलाई गई। ग्रामीणों ने दृढ़ निश्चय किया कि वे बाल विवाह को रोकने में प्रशासन का साथ देंगे और जागरूकता फैलाकर नई पीढ़ी को सही दिशा देंगे।

इस अवसर पर ग्राम सचिव द्वारा खाद्यान्न पर्ची से संबंधित आवश्यक जानकारियां भी उपस्थित ग्रामीणों को दी गईं। उन्होंने समझाया कि खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को पारदर्शी और सभी हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं।

कार्यक्रम में ग्राम सरपंच एवं सचिव के साथ-साथ सेक्टर सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी और समाज सुधार के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।

ग्राम सभा का वातावरण उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायी रहा। उपस्थित जनों ने हाथ उठाकर शपथ ली और संकल्प दोहराया कि वे अपने गांव को नशा मुक्त और सामाजिक बुराइयों से दूर रखेंगे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This