Home » मध्य प्रदेश » इंदौर » आम जनता का कहना है कि यह पुलिस की कार्यवाही सच है या दिखावा —प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह— थाना बटियागढ़ पुलिस एवं दमोह एसआई टीम की बड़ी कार्रवाई — 23 जुआरी गिरफ्तार, ₹21 लाख 19 हजार की संपत्ति जब्त

आम जनता का कहना है कि यह पुलिस की कार्यवाही सच है या दिखावा —प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह— थाना बटियागढ़ पुलिस एवं दमोह एसआई टीम की बड़ी कार्रवाई — 23 जुआरी गिरफ्तार, ₹21 लाख 19 हजार की संपत्ति जब्त

आम जनता का कहना है कि यह पुलिस की कार्यवाही सच है या दिखावा

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

थाना बटियागढ़ पुलिस एवं दमोह एसआई टीम की बड़ी कार्रवाई — 23 जुआरी गिरफ्तार, ₹21 लाख 19 हजार की संपत्ति जब्त

दमोह, 21 अक्टूबर 2025


थाना बटियागढ़ पुलिस एवं दमोह एसआई टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम घनश्यामपुर में जुआ खेल रहे 23 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ₹3,19,300 नगद, 22 मोबाइल फोन, 2 चारपहिया वाहन, 6 मोटरसाइकिल समेत कुल ₹21,19,300 मूल्य की संपत्ति जब्त की है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रुति कीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुजीत सिंह भदौरिया तथा एसडीओपी श्रीमती प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में की गई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम घनश्यामपुर में कटारे जी के गोदाम के सामने कुछ व्यक्ति खुलेआम रुपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दमोह एसआई टीम और बटियागढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त दबिश दी।

मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी गई तो 23 व्यक्ति जुआ खेलते हुए पकड़े गए। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर मौके से नगद राशि, मोबाइल फोन, चारपहिया वाहन और मोटरसाइकिलें जब्त कीं।

सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 344/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है।

गिरफ्तार प्रमुख आरोपी:

1. गुड्डू पिता गणेश चौरसिया, वार्ड नं. 6 बटियागढ़

2. प्रेमनारायण पिता परसोत्तम अहिरवार, बटियागढ़

3. पत्ते पिता घप्पू आदिवासी, ग्राम घनश्यामपुर

4. बाहिर पिता शुभान खां, ग्राम बटियागढ़

5. बंटी उर्फ सिकंदर पिता शब्बीर खां, ग्राम घनश्यामपुर

6. अवधेश पिता जागेश्वर पाठक, वार्ड नं. 13 बटियागढ़

7. गोविंद पिता सुरेश यादव, विद्युत कालोनी बटियागढ़

8. पवन पिता इस्मरत लाल चौरसिया, रेस्ट हाउस के पास बटियागढ़

9. राहुल पिता गंगपत रैकवार, रेस्ट हाउस के पास बटियागढ़

10. शरीफ पिता रईस खां, बटियागढ़
(अन्य 13 आरोपियों की पहचान भी हो चुकी है।)

टीम की भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बटियागढ़ निरीक्षक सुधीर कुमार बेगी के नेतृत्व में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र गुर्जर, थाना प्रभारी हिंडोरिया, सजनि सुधेश कुमार, रमा मिश्रा, मलखान सिंह, प्र.आर. अभिषेक, सूर्यकांत, संजय पाठक, आर. ओमप्रकाश, नरेंद्र, भरत, श्रीराम और जीआरएस जुम्मन खां** का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में जुआ, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी व्यक्ति को ऐसे अपराधों में लिप्त पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा।

बटीयागढ़ पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध जुआ गतिविधियों पर रोक लगाने का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

आम जनता का प्रश्न यह है कि क्या यह पुलिस की कार्यवाही सही है या दिखावा……?

आखिर मैन जुआ खिलाने वाले लोगों पर कब तक कार्यवाही बटियागढ़ थाना प्रभारी करेंगे …..?

बहुत जल्दी होगा खुलासा

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

3 thoughts on “आम जनता का कहना है कि यह पुलिस की कार्यवाही सच है या दिखावा —प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह— थाना बटियागढ़ पुलिस एवं दमोह एसआई टीम की बड़ी कार्रवाई — 23 जुआरी गिरफ्तार, ₹21 लाख 19 हजार की संपत्ति जब्त”

Leave a Comment

Share This