Home » अपराध » Mp » पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक श्री मलैया ने अधिकारियों के साथ ली बैठक लिया अस्पताल का जायजा मरीज के परिजनों से की चर्चा, जाना उनका हाल

पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक श्री मलैया ने अधिकारियों के साथ ली बैठक लिया अस्पताल का जायजा मरीज के परिजनों से की चर्चा, जाना उनका हाल

पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक श्री मलैया ने अधिकारियों के साथ ली बैठक

लिया अस्पताल का जायजा

मरीज के परिजनों से की चर्चा, जाना उनका हाल

दमोह मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने आज जिला अस्पताल दमोह का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर मरीजों एवं उनके परिजनों से हालचाल जाना और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान विधायक श्री मलैया ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान श्री मलैया ने अस्पताल में भोजन व्यवस्था, डायलिसिस यूनिट, भवन विस्तार कार्य सहित समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 6 डायलिसिस मशीनें संचालित है। भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन किया।

विधायक श्री मलैया ने कहा दमोह जिला अस्पताल का विस्तार आवश्यक है। इसके लिए भोपाल स्तर पर भी चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि 100 बिस्तरों वाले नए अस्पताल भवन के निर्माण की योजना है, वहीं 50 बिस्तरों का नया भवन तैयार हो चुका है, जिसका उन्होंने निरीक्षण किया।

उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. प्रहलाद पटेल से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों के साथ बैठक कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा एक नोबल प्रोफेशन है, जिसे समाज में सबसे अधिक मान और सम्मान हैं।

श्री मलैया ने बताया 10 दिन बाद वे पुनः दमोह आकर अस्पताल सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी से दूरभाष पर चर्चा कर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर महेश पटेल, राजेंद्र सिंघाई, आलोक गोस्वामी,अखिलेश हजारी, अमरदीप जैन लालू, विशाल शिवहरे, मोंटी रैकवार, संतोष रोहित, भरत यादव, संदीप यादव, मोनू राजपूत, हरि रजक, गोलू साहू, एसडीएम आर एल बागरी, सीएसपी एच आर पाण्डे, वरिष्ठ नेत्र रोग चिकित्सक डॉ राकेश राय, अन्य डॉक्टरगण, टी आई दमोह मनीष कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण अधिकारी-कमर्चारीगण मौजूद रहे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This