—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
दमोह देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता — चोरी की कई वारदातों का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
दमोह।
थाना दमोह देहात पुलिस ने चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर बड़ी कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की कई वारदातों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सोना–चांदी का सामान, नकदी और मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार, जिले में हो रही नकबजनी और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. पुष्कर शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी एवं एसडीओपी तेंदूखेड़ा अजय पांडेय के मार्गदर्शन में थाना दमोह देहात पुलिस टीम को विशेष कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक रचना मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटनाओं में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम इस प्रकार हैं —
1. शंकर उर्फ अभिषेक यादव, पिता राजेश यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी सिविल वार्ड नं. 03 दात पिपरिया दमोह।
2. साहिल उर्फ सोनू कुशवाहा, पिता दात सिंह, उम्र 18 वर्ष, निवासी दात पिपरिया दमोह।
3. अंकुर कुशवाहा, पिता अजय, उम्र 19 वर्ष, निवासी दात पिपरिया दमोह।
4. रवि अहिरवार, पिता बालेश्वर अहिरवार, उम्र 18 वर्ष, निवासी प्रताप नगर दमोह।
पूछताछ में आरोपियों ने दमोह देहात थाना क्षेत्र के जबलपुर नाका, कैलाश नगर नाका, गौरी सागर नाका, बजरिया नाका सहित विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। साथ ही उन्होंने मंदिरों और बंद मकानों से नकदी, सोना–चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन, और मोटरसाइकिल चोरी करने की बात भी कबूल की।
बरामद सामग्री
06 मोटरसाइकिलें
सोने की अंगूठी, चांदी की पायल, हार, चैन, 11 नग चांदी की पायल
मोबाइल फोन
दान पेटी से चोरी गया नकद धन
बरामद सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹6 लाख आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
सफल कार्यवाही में शामिल टीम
थाना प्रभारी निरीक्षक रचना मिश्रा,
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रसीता कुर्मी,
सहायक उपनिरीक्षक अभय खान,
आरक्षक सचिन, सुमन, जालम, नंदलाल, आलोक, सुरेंद्र, अजय, हेमराज, प्रताप, गौरव, निकिता, दीपक,
सैनिक महफूज, रेखा, एवं साइबर सेल टीम दमोह का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक डॉ. पुष्कर शर्मा ने थाना दमोह देहात पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की सराहना करते हुए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
*एमपी अपडेट न्यूज़ चैनल आप सभी पुलिस कर्मियों को सलाम करता है*









