Home » अपराध » Mp » **दमोह: दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, चार लोग गंभीर रूप से घायल**

**दमोह: दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, चार लोग गंभीर रूप से घायल**

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

जिनेश जैन की रिपोर्ट

**दमोह: दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, चार लोग गंभीर रूप से घायल**

**इमलिया चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल पहुँचाया**

दमोह जिले के तेजगढ़ थाना अंतर्गत इमलिया चौकी क्षेत्र के ग्राम दसोंदा बरवटा चौराहा के पास रविवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही इमलिया चौकी प्रभारी अक्षेन्द नाथ अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे।

उन्होंने बिना देर किए सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय दमोह भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकी प्रभारी अक्षेन्द नाथ को जब भी किसी आपात स्थिति की जानकारी मिलती है, वे देशभक्ति और जनसेवा की भावना के साथ तत्काल सक्रिय हो जाते हैं। ग्रामीणों ने उनकी त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

हादसे के कारणों का पता लगाने एवं आगे की जांच तेजगढ़ थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This