—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
दमोह–जबलपुर मार्ग पर जाम से आमजन परेशान, छह मैरिज गार्डन संचालकों पर FIR दर्ज
दमोह–जबलपुर मार्ग पर मंगलवार देर शाम शादी समारोहों के चलते लंबा जाम लग गया, जिससे आमजन को भारी परेशानी और यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मार्ग के किनारे स्थित छह मैरिज गार्डन संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।
जाम के कारण कई वाहन घंटों तक फँसे रहे, मरीजों व कामकाजी लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई। आम नागरिकों की शिकायतों व मौके पर बने अव्यवस्थित हालात को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया और तत्परता दिखाते हुए संबंधित गार्डन संचालकों पर कार्रवाई की।
इन मैरिज गार्डन संचालकों पर दर्ज हुई FIR
1. राधिका पैलेस मैरिज गार्डन
2. दमयंती मैरिज गार्डन
3. विद्या वाटिका मैरिज गार्डन
4. महावीर पैलेस मैरिज गार्डन
5. कृष्ण पैलेस मैरिज गार्डन
6. पवित्र बंधन मैरिज गार्डन
क्या था मामला?
जानकारी के अनुसार, विवाह आयोजनों में पार्किंग व्यवस्था व भीड़ प्रबंधन के उचित इंतज़ाम नहीं किए गए, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने के कारण आम लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए मैरिज गार्डन संचालकों को चेतावनी दी है कि आगे से यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले किसी भी आयोजन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी आयोजन स्थलों को भी निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे पार्किंग व भीड़ प्रबंधन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
आगे की दिशा
प्रशासन अब ऐसे स्थानों पर नियमित निगरानी बढ़ाने की तैयारी में है, ताकि किसी भी समारोह के कारण आम नागरिकों को परेशानी न हो।







