Home » अपराध » Mp » सांस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण संपन्न

सांस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण संपन्न

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

सांस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण संपन्न

दमोह/शिशु मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाने सांस कार्यक्रम के तहत आज कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जलज बजाज ने ब्लॉक स्तर पर कार्यरत मेडिकल ऑफीसर, आर.बी.एस.के. चिकित्सक, सीएचओ, एएनएम को नवजात एवं 5 साल से कम उम्र के बच्चों में मृत्यु दर को कम करने तथा बीमारियों के प्रबंधन तथा रोकथाम के संबंध में प्रशिक्षित किया ।

प्रशिक्षण दौरान डॉ. बजाज ने निमोनिया के लक्षणों की शीघ्र पहचान एवं उपचार, जन्म के एक घंटे के भीतर एवं शुरूवाती छः माह तक केवल स्तनपान का महत्व, संक्रमण को कम करने में प्रभावी एण्टीबायोटिक औषधि के उपयोग के संबंध में उन्मुखीकरण किया । साथ ही जोखिम वाले बच्चों की शीघ्र पहचान, प्रारंभिक उपचार एवं समय पर रेफरल, ऑक्सीजन सेचुरेशन तथा समुदाय स्तर पर गृह भेंट कर शिशु के स्वास्थ्य पर निगरानी एवं समुचित प्रबंधन के संबंध में सभी महत्वपूर्ण बातों को साझा किया गया।

प्रशिक्षण दौरान समुदाय स्तर पर 5 साल तक के बच्चों के अभिभावकों को निमोनिया एवं बाल्यकाल में दिखाई देने वाले संक्रमण एवं अन्य जोखिम लक्षणों की पहचान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के संबंध में बताया गया।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This