—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*दमोह थाना कोतवाली पुलिस, खाद्य विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शहर में पान मसाला दुकानों पर छापामार कार्रवाई*
*अवैध एवं अमानक सामग्री मिलने पर की गई सख्त कार्रवाई*
दमोह।शहर में पान मसाला एवं तंबाकू उत्पाद बेचने वाली दुकानों पर अवैध एवं अमानक सामग्री बेचे जाने की शिकायतें लगातार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्राप्त हो रही थीं। नागरिकों द्वारा उठाए जा रहे इन गंभीर मुद्दों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में संयुक्त टीम का गठन
पुलिस अधीक्षक दमोह के स्पष्ट निर्देशों तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
खाद्य विभाग के अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक राघबेंद्र चौधरी खाद्य विभाग अधिकारी राकेश अहीरवाल थाना कोतवाली पुलिस बल
शामिल रहे।
शहर के प्रमुख स्थानों पर चेकिंग अभियान
संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को शहर के मुख्य चौक-चौराहों, बाजारों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर स्थित पान मसाला एवं तंबाकू की दुकानों पर अचानक निरीक्षण किया गया।
अभियान के दौरान टीम ने दुकानों में उपलब्ध सामग्री की गुणवत्ता, लाइसेंस, स्टॉक पंजी, एवं स्वास्थ्य मानकों की गहन जांच की।
अवैध एवं अमानक सामग्री मिलने पर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान कई दुकानों से—
अमानक पान मसाला,
बिना बिल की तंबाकू सामग्री,
प्रतिबंधित उत्पाद,
एक्सपायरी डेट के बाद बेचे जा रहे पैकेट
इत्यादि बरामद किए गए।
इन अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए दुकानदारों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई तथा संबंधित सामग्री को नियमों के अनुसार जब्त किया गया।
दुकानदारों को कड़ी चेतावनी
पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि वे—
किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री संग्रहीत या विक्रय न करें,
अमानक एवं बिना बिल के उत्पाद न रखें,
खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन करें।
उन्हें चेतावनी दी गई कि भविष्य में अमानक या अवैध सामग्री पाए जाने पर और भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें दुकान सील करना और एफआईआर दर्ज करना भी शामिल हो सकता है।
अभियान आगे भी जारी रहेगा
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, शहर में अवैध पान मसाला एवं तंबाकू विक्रय को रोकने हेतु ऐसे संयुक्त निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अमानक या अवैध सामग्री बेचे जाने की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या खाद्य विभाग को सूचित करें।










