*जिला शिक्षा अधिकारी की सक्रियता से शिक्षा व्यवस्था में सुधार*
*मुस्कान अभियान के तहत कस्तूरबा विद्यालय टौरी में जागरूकता कार्यक्रम*
जिनेश जैन की रिपोर्ट
दमोह जिले में शिक्षा व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी एस. के. नेमा की सक्रियता, निरंतर निरीक्षण और कड़ी मेहनत के चलते आज जिले के शैक्षणिक संस्थानों में सकारात्मक बदलाव दिखाई दे रहा है।
*शिक्षकों की समयपालन में बढ़ोतरी*
ग्राम पंचायत पटना बुजुर्ग की सरपंच श्रीमती कमला देवी एवं अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि—
समस्त शिक्षकाएं एवं शिक्षक समय अनुसार विद्यालय पहुँचकर कक्षाओं में शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं। कई बार हम लोग अचानक निरीक्षण के लिए पहुँचते हैं, तब भी शिक्षक कक्षाओं में पढ़ाते हुए मिलते हैं। पूर्व में स्थिति यह थी कि कई विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाएं देर से पहुँचते थे तथा समय से पूर्व लौट जाते थे। हथनी, से लेकर लकलका, झापन और टौरी जैसे विद्यालयों में पहले शिक्षा व्यवस्था कमजोर थी, परंतु वर्तमान में यहाँ उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
*मुस्कान अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम*
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टौरी में मुस्कान अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे—चौकी प्रभारी अक्षयेंद्रनाथ प्राचार्य देवेन्द्र सिंह ठाकुर विद्यालय एवं शिक्षा विभाग का पूरा स्टाफ पुलिस स्टाफ छात्राएँ एवं टोरी छात्रावास अधीक्षक का सुश्री यशवंती मोहबे शामिल हुए l
*बालिकाओं के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन*
कार्यक्रम के दौरान किशोरावस्था की चुनौतियों, सुरक्षा, सजगता और गलत प्रलोभनों से बचाव पर बच्चियों को विस्तार से समझाया गया। चौकी प्रभारी ने कहा— किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे में न आएं। यदि कोई व्यक्ति गलत मानसिकता से परेशान करता है तो तुरंत माता-पिता, शिक्षक या पुलिस को जानकारी दें। किसी भी परिस्थिति में डरें नहीं, खुलकर अपनी बात कहें।
उदाहरणों, अनुभवों और संवाद के माध्यम से छात्राओं को आत्मरक्षा व जागरूकता के कई पहलुओं से अवगत कराया गया।
*लापता बच्चों की खोज में महत्वपूर्ण भूमिका*
इमलिया चौकी प्रभारी अक्षयेंद्रनाथ द्वारा अब तक कई लापता बच्चों और युवतियों को सुरक्षित खोजकर उनके परिवारों से मिलाया गया है, जिसके प्रमाण और साक्ष्य भी मौजूद हैं।
*कस्तूरबा विद्यालय टौरी की उपलब्धि*
बालिका छात्रावास की अधीक्षिका सुश्री यशवंती मोहबे द्वारा हाल ही में उज्जैन में छात्राओं को लेकर सफल शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न करवाया गया।
इनकी मेहनत और प्रबंधन की डी पी सी द्वारा विशेष सराहना की गई है।
*एमपी अपडेट के सभी साथी गण आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं*










