—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
**बांदकपुर धाम कॉरिडोर निर्माण की रफ्तार धीमी, गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल**
**शिवभक्तों ने बैठक कर निरीक्षण की मांग तेज की**

दमोह, मध्यप्रदेश।
जिले के प्रमुख प्राचीन हिंदू तीर्थ स्थल श्री जागेश्वर धाम, बांदकपुर में प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से भव्य एवं विशाल कॉरिडोर निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भूमिपूजन हुए अब लगभग छह माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन निर्माण कार्य की रफ्तार को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
शिवभक्तों का कहना है कि जिस कॉरिडोर का निर्माण 5 चरणों में होना निर्धारित है, उसका पहला चरण भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। कार्य की प्रगति बेहद धीमी है और गुणवत्ता को लेकर भी लगातार आपत्तियाँ सामने आ रही हैं।
अतिक्रमण जस का तस, सवालों के घेरे में प्रशासन
शिवभक्तों का आरोप है कि मंदिर के प्राचीन मुख्य द्वार से अतिक्रमण अब भी नहीं हटाया गया, जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक आसपास की जगह खाली नहीं की जाती, तब तक कॉरिडोर निर्माण सुचारू रूप से कैसे हो सकता है?
मौजूदा समय में निर्माण कार्य मंदिर के पीछे करौंदी नाला मार्ग की ओर से प्रारंभ किया गया है, लेकिन वहाँ भी गति अत्यंत धीमी बताई जा रही है।
शिवभक्तों की मंत्री व मुख्यमंत्री से निरीक्षण की मांग
बांदकपुर में आयोजित बैठक में उपस्थित शिवभक्तों ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से स्वयं स्थल निरीक्षण करने की मांग उठाई है। साथ ही मंदिर ट्रस्ट से निर्माण की अद्यतन जानकारी सार्वजनिक करने की भी माँग की गई है।
हाल ही में जिला मुख्य न्यायाधीश, कलेक्टर एवं मंदिर ट्रस्ट की संयुक्त बैठक भी आयोजित हुई थी, लेकिन उसके बाद भी निर्माण में गति नहीं आई है।
भक्तों की आस्था से जुड़ा मुद्दा
बांदकपुर धाम लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है। शिवभक्तों का कहना है कि “भोले बाबा की नगरी में श्रद्धालुओं की भावनाओं से जुड़े इस महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट में देरी किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।”
उन्होंने बांदकपुर धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं, धर्मप्रेमियों से निर्माण स्थल का निरीक्षण करने और जागरूकता बढ़ाने का आव्हान भी किया है।
बैठक में अनेक भक्त रहे मौजूद
बैठक व निरीक्षण के दौरान
अरविंद पाठक, गोलू चौबे (बजरंग दल), ऋषि परिहार, विनय असाटी (पत्रकार), छुट्टन यादव, शंकर गौतम, राम गौतम सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे। शिवभक्तों ने निर्णय लिया है कि निर्माण कार्य की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर माह निरीक्षण बैठक आयोजित की जाएगी।









