Home » अपराध » Mp » *दमोह पुलिस साइबर फ्रॉड एवं वित्तीय धोखाधड़ी के दो मामलों में पुलिस की महत्वपूर्ण सफलता*

*दमोह पुलिस साइबर फ्रॉड एवं वित्तीय धोखाधड़ी के दो मामलों में पुलिस की महत्वपूर्ण सफलता*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*दमोह पुलिस साइबर फ्रॉड एवं वित्तीय धोखाधड़ी के दो मामलों में पुलिस की महत्वपूर्ण सफलता*

दमोह पुलिस द्वारा साइबर ठगी के लगातार बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए की गई त्वरित, समन्वित तथा तकनीकी कार्रवाई के परिणामस्वरूप दो अलग-अलग प्रकरणों में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। साइबर सेल, थाना दमोह देहात एवं थाना बटियागढ़ की संयुक्त टीम ने न केवल पीड़ितों की राशि वापस कराई, बल्कि ठगी में शामिल गिरोहों का भी खुलासा किया है।

*प्रकरण क्रमांक 01 — थाना दमोह देहात*

शिकायतकर्ता: शिवरतन पटेल, निवासी ग्राम खोंजाखेड़ी अज्ञात व्यक्तियों ने स्वयं को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर आवेदक को अवैध गतिविधियों में फंसाने की धमकी दी और धोखे से ₹10 लाख की ठगी की कोशिश की। आवेदक द्वारा NPCI पोर्टल के माध्यम से भेजे गए ₹3,174/- की राशि को तुरंत होल्ड कराकर वापस दिलाया गया।

*पुलिस कार्रवाई एवं सफलता*

तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल नंबरों की जांच के आधार पर 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया पवन पिता अशोक (मोरियाकला), छोटू लोधी, देवराज, रामरतन, सुनील पिता चिरोंजी, सहित अन्य।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि संदिग्ध साइबर कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते थे।अपराध पंजीयन: अपराध क्रमांक 822/2025, धारा 318(4), भारतीय न्याय संहिता 2023

*प्रकरण क्रमांक 02 — थाना बटियागढ़*

*शिकायतकर्ता: महेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम धोराज*

बाइक दिलाने के नाम पर ₹30,000/- की ठगी तथा शेष राशि ₹20,384/- को वापस दिलाने का झांसा देकर दोबारा धोखाधड़ी।

*पुलिस कार्रवाई एवं सफलता*

NPCI पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर ₹20,384/- राशि होल्ड कराकर वापस दिलाई गई।

तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर सूचना के आधार पर पिपरिया चौपड़ा क्षेत्र में सक्रिय साइबर गिरोह की पहचान की गई।

तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया—लल्लन लोधी (ढिमरोली मोरिया कला), सिमरन लोधी रामगोपाल लोधी पिता अमोल सिंह। अपराध पंजीयन: अपराध क्रमांक 400/2025, धारा 318(4), भारतीय न्याय संहिता 2023 *अन्य संबंधित मामला —

फर्जी खाता खोलना व राशि निकालना*

शिकायतकर्ता: मनोज सिंह, ग्राम घोराज संदिग्ध शोभू लोधी एवं सोनू लोधी (दोनों पुत्र स्व. बालमुकुंद लोधी) द्वारा आवेदक के नाम पर भोपाल में फर्जी करंट अकाउंट खोलकर उसमें राशि ट्रांसफर कर निकाल ली गई। मामले में अपराध क्रमांक 822/2025, धारा 318(4), BNS के तहत अपराध दर्ज।
वित्तीय लेन-देन की जांच जारी है।

बरामदगी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में—₹29,584/- नगद सोने-चांदी के आभूषण फर्जी आईडी आधारित मोबाइल खरीद एवं बैंक ब्रेक-इन में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।
मुख्य आरोपी रिदुल लोधी (पुत्र उलजार लोधी) सहित सहयोगियों को सागर जिले के सिरोंजी रहसवाला और डिगरस क्षेत्र से पकड़ा गया।
*संयुक्त टीम का सराहनीय प्रयास
कार्यवाही एसपी दमोह एवं एएसपी दमोह के मार्गदर्शन में की गई।
कार्रवाई में प्रमुख भूमिका रही—
नगर पुलिस अधीक्षक दमोह एसडीओपी
प्रधान आरक्षक: जुगल शुक्ला, कैलाश भारद्वाज, देशलाल सिंह, आशुतोष जैन आरक्षक: जितेंद्र पटेल, आकाश पाठक
साइबर सेल आरक्षक: देवन सिंह थाना बटियागढ़ प्रभारी दल
एसपी दमोह ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और साइबर अपराधों पर सख़्ती से कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए।

*दमोह पुलिस की जनता से अपील*

किसी भी अज्ञात व्यक्ति को बैंक विवरण, OTP, UPI PIN या व्यक्तिगत जानकारी न दें।

किसी भी संदिग्ध कॉल की सूचना तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने पर दें।

पुलिस आपके धन की सुरक्षा और साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This