—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*कलेक्टर कोचर पहुँचे जिला अस्पताल, हादसे में घायल बीएलओ का हालचाल जाना*
*परिजनों ने कहा यह कलेक्टर नहीं हमारे सगे संबंधी है ऐसा लगता है*


दमोह–पटेरा रोड पर हुए सड़क हादसे में घायल हुए बीएलओ शिक्षकों का हालचाल जानने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुधीर कुमार कोचर देर शाम जिला अस्पताल पहुँचे। कलेक्टर ने वार्ड में पहुँचकर इलाजरत सभी बीएलओ से बात की तथा उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने डॉक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि—
सबसे पहले इनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए, उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न रहे।
हादसे में घायल बीएलओ
जिला अस्पताल में जिन बीएलओ का उपचार जारी है, उनके नाम इस प्रकार हैं—
बीएलओ बाबू खान, दमोह
बीएलओ सुन्दरलाल अहिरवार, रनेह
सहयोगी बीएलओ नेहा मिश्रा, दमोह
बीएलओ चंद्रभान अहिरवार, बर्र्ट
सूत्रों के अनुसार, दमोह/पटेरा रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बीएलओ शिक्षक को जोरदार टक्कर मारी और चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।
कलेक्टर द्वारा किए गए इस आकस्मिक निरीक्षण और संवेदनशील बातचीत से अस्पताल स्टाफ एवं परिजनों को भी राहत मिली।













