Home » अपराध » Mp » *घूघस महायज्ञ में लक्ष्य द्वारा संस्कार के साथ शिक्षा का महासंगम* घूगस महायज्ञ में शिक्षा का दीप जलाया*

*घूघस महायज्ञ में लक्ष्य द्वारा संस्कार के साथ शिक्षा का महासंगम* घूगस महायज्ञ में शिक्षा का दीप जलाया*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*घूघस महायज्ञ में लक्ष्य द्वारा संस्कार के साथ शिक्षा का महासंगम*
घूगस महायज्ञ में शिक्षा का दीप जलाया*

*लक्ष्य फाउंडेशन ने 700 से अधिक बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री, बच्चों के चेहरों पर छाई खुशी*

दमोह बटियागढ़ तहसील के ग्राम घूगस में जारी 11 दिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ के दसवें दिन श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला।लक्ष्य शिक्षा एंड राहत कोष फाउंडेशन (दमोह टीम) ने ग्रामीण अंचलों से आए 700 से अधिक छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण कर बच्चों के भविष्य में नई रोशनी भरी।

सामग्री पाते ही बच्चों के मासूम चेहरों पर जो खुशी झलकी, उसने पूरे कार्यक्रम का माहौल और भी भावुक कर दिया।

*यज्ञाचार्य ने किया शुभारंभ*

व्यास पीठ यज्ञाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा एवं मयंक के कर कमलों से पाँच बालिकाओं को सामग्री देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इसके बाद उपस्थित सभी बच्चों को लक्ष्य फाउंडेशन की टीम व अतिथियों द्वारा सामग्री वितरित की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक रूपेंद्र सिंह लोधी ने कहा—संस्कारों के साथ उच्च शिक्षा ही ऐसा संगम है, जो राष्ट्र के लिए उत्कृष्ट और आदर्शवान नागरिक तैयार कर सकता है। लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा धार्मिक कार्यक्रम में शिक्षा का समावेश प्रेरणादायी कदम है।”

*पूरा क्षेत्र कर रहा सराहना*

ग्रामीणों ने इस पहल को बच्चे के भविष्य को उज्ज्वल बनाने वाला कदम बताया है धार्मिक अनुष्ठान के बीच शिक्षा को प्राथमिकता देना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैकार्यक्रम में बटियागढ़ तहसील के सभी पत्रकार, व्यापारी वर्ग और जनप्रतिनिधियों ने सहयोग दिया।

विशेष उपस्थिति—भरत सिंह ठाकुर,साहब सिंह लोधी (सिहेरा),धीरज सिंह (सरपंच सगरोन),मूरत सिंह (सरपंच सुनवाहा),श्रीकांत पटेल (बटियागढ़ सरपंच प्रतिनिधि)

देव सिंह, बब्बू सिंह, भान सिंह,संतोष सिंह (बेलखेड़ी),
नरेंद्र तिवारी, राजा ठाकुर (कैथोरा),डॉ. द्वारका प्रसाद अठया (कनोरा),सुरेंद्र सिंह (टिकरी),रवि विश्वकर्मा (बटियागढ़)तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण व युवा उपस्थित रहे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This