—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
हिंडोरिया से सुजात खान की रिपोर्ट
*भारत सरकार के 100 दिवसीय अभियान को स्कूली बच्चों ने टी-वी पर देखा, सराहा*
*बाल विवाह रोकने के लिए बच्चों ने ली सामूहिक शपथ*
दमोह/हिण्डोरिया। भारत सरकार द्वारा बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को समाप्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे 100 दिवसीय राष्ट्रीय अभियान के तहत गुरुवार को हिण्डोरिया स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संकल्प समाजसेवी संस्था दमोह द्वारा एक्सिस टू जस्टिस परियोजना के अंतर्गत बच्चों एवं शिक्षकों को दिल्ली से प्रसारित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टी-वी के माध्यम से दिखाया गया।
कार्यक्रम देखने के दौरान बच्चों ने बाल विवाह रोकथाम से जुड़े संदेशों को ध्यानपूर्वक सुना और सराहा। इसी क्रम में विद्यालय के प्राचार्य अनिल गर्ग ने सभी विद्यार्थियों को बाल विवाह के विरुद्ध सामूहिक शपथ दिलाई, जिसमें बच्चों ने प्रतिज्ञा की कि वे स्वयं बाल विवाह नहीं करेंगे और समाज में भी इस कुप्रथा को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
संकल्प संस्था के जिला समन्वयक देवेन्द्र दुबे एवं कार्यकर्ता सुजात खान ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से देश को बाल विवाह से मुक्त बनाने का दृढ़ निश्चय किया है। इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए 27 नवंबर 2025 से 8 मार्च 2026 तक पूरे देश में 100 दिवसीय बाल विवाह रोकथाम अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसमें व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
अभियान के तहत गुरुवार को विद्यालय भवन में बच्चों और शिक्षकों ने संयुक्त रूप से प्रसारित कार्यक्रम को देखा और उससे महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। कार्यक्रम के अंत में फिर से बच्चों को बाल विवाह विरोधी शपथ दिलाई गई। संस्था द्वारा यह प्रसारण तेन्दूखेड़ा ब्लॉक के अनेक स्थानों पर भी दिखाया गया।
आयोजन में शिक्षक पवन कुमार, रेखा रोहितास, रिचा ताम्रकार, व्याख्याता डी.के. जैन, शिक्षिका दीपिका सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।








