Home » अपराध » Mp » *ग्राम आनू में शोक की लहर*

*ग्राम आनू में शोक की लहर*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*ऑटो रिक्शा और बाइक की भीषण भिड़ंत में एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल*

*ग्राम आनू में शोक की लहर*

दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरई चौंच और हथनी के बीच शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ़्तार से आ रहे ऑटो रिक्शा और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीरथ सिंह आनु (निवासी – जानकारी अनुसार स्थानीय क्षेत्र) इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी उपचार के पहले ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही नोहटा थाना से प्रधान आरक्षक दीपक एवं डायल 112 मौके पर पहुँचे और स्थिति को संभाला।

वहीं ऑटो रिक्शा में सवार भूपेंद्र ठाकुर, पिता अर्जुन (उम्र 45 वर्ष, निवासी दमोह) इस दुर्घटना में घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

घटना के तुरंत बाद एनएचआई (नेशनल हाईवे) 1033 एंबुलेंस दल—
➡️ चंद्रभान सिंह
➡️ देशराज
➡️ अभिषेक

ने मौके पर पहुँचकर घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए दमोह जिला अस्पताल पहुँचाया।

अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर—

➡️ डॉ. चक्रेश चौधरी
➡️ डॉ. ऐश्वर्य
➡️ डॉ. मधुर जैन
➡️ डॉ. कौशिकी

द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर तेज रफ़्तार और ओवरटेकिंग दुर्घटना का प्रमुख कारण मानी जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This