—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
हिंडोरिया से शुजात खान की रिपोर्ट
*नवागत टीआई धर्मेन्द्र उपाध्याय का मुस्लिम समाज ने किया गर्मजोशी से इस्तकबाल*
दमोह/हिण्डोरिया। विगत दिवस पुलिस थाना हिण्डोरिया में नवनियुक्त थाना प्रभारी टीआई धर्मेन्द्र उपाध्याय का स्थानीय मुस्लिम समाज द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
टीआई उपाध्याय हाल ही में थाना हटा से स्थानांतरित होकर हिण्डोरिया पहुंचे हैं।
थाना परिसर पहुँचकर मुस्लिम समाज के जिम्मेदार प्रतिनिधि मण्डल ने उन्हें शाल, श्रीफल एवं फूल मालाएँ भेंट कर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल के सफल एवं सौहार्दपूर्ण रहने की कामना की।
इस अवसर पर हिण्डोरिया जामा मस्जिद के सदर हाजी नबाब खान (आरआई), हाजी रफीक मासाब, हजरत बाबा मेहबूब शाह उर्स कमेटी के सदर जनाब रहीम खान मुकददम, शेख हुसैन सेठ, शेख शखावत, अवतार बाबू, डॉ. इकबाल खान, आशिक खान, शहजाद कुरैशी, सुजात खान सहित मुस्लिम समाज के कई प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रतिनिधि मण्डल ने विश्वास व्यक्त किया कि नए थाना प्रभारी के आगमन से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी तथा आमजन को न्याय एवं सुरक्षा की भावना के साथ बेहतर पुलिस सेवाएँ प्राप्त होंगी।









