—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*वार्डों मे बीएलओ एवं बीएलए कर रहे एसआइआर कार्य की गहन समीक्षा*
हिंडोरिया से सुजात खान की रिपोर्ट 
दमोह/हिण्डोरिया मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य एस आईआर के तहत नगर परिषद हिण्डोरिया के सभी मतदान केन्द्रो पर 08 एवं 09 दिसंबर 2025 को बीएलओ एवं बीएलए संयुक्त रूप से बैठकर अपने किए गए कार्य की समीक्षा का कार्य गंभीरता के साथ कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में सहायक रजिस्ट्री करण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह ने बताया कि इस दौरान जो मतदाता छूट गए हैं एवं अनुपस्थित मतदाताओं सत्यापन का कार्य भी किया जा रहा है। इसके अलावा जिन मतदाताओं के नाम सूची में एक से अधिक बार दर्ज हैं उनके नाम का भी सुधार कार्य किया जाएगा । साथ ही मतदान केंद्र क्षेत्र से अलग शिफ्ट हुए सभी मतदाताओं की जानकारी को भी सुधारने का कार्य इस दौरान किया जाएगा । साथ ही मृतक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही भी सत्यापन पश्चात की जायेगी है। इस दौरान प्रत्येक वार्ड मे ग्राम सभा का आयोजन कर एएसडीआर की सूची का वाचन मतदाताओं, पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि आगामी 11 दिसम्बर 2025 से दावा- आपत्ति का कार्य शुरू होगा। नपा सीएमओ गजेन्द्र लोधी ने बताया की सोमवार 08 दिसम्बर 2025 को नगर के वार्ड नं. 05- 09- 10- 11- 12- 13- 14- 15 मे पुनरीक्षण कार्य केम्प लगाकर किया गया। शेष वार्डों मे 09 दिसम्बर 2025 को पुनरीक्षण कार्य बीएलओ एवं बीएलए की संयुक्त टीम व्दारा किया जा रहा है। इस मौके पर आरआई धनीराम तेकाम, पटवारी संजय गोस्वामी, शिवराज सिंह, मनीषा सुमन, बीएलओ मालती साहू, सनाउल रहमान, रवि चौरसिया, लोकेन्द्र परिहार, अब्दुल शकूर सहित सभी वार्डों के बीएलओ एवं बीएलए उपस्थित रहे। मंगलवार के शिविर में सभी मतदाताओं एवं जनप्रतिनिधियों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है।








