Home » अपराध » Mp » *मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने किया लोकार्पण* *”शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते कदम”*

*मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने किया लोकार्पण* *”शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते कदम”*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*जबेरा विधानसभा को उपस्वास्थ्य केंद्र व हाई सेकेंडरी स्कूल की सौगात*

*मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने किया लोकार्पण*

*”शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते कदम”*

दमोह/जबेरा विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों की कड़ी में स्थानीय विधायक एवं मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी द्वारा मंडल बनवार के ग्राम घटेरा में नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र एवं हाई स्कूल के हाई सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन का विधिवत लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर मंत्री श्री लोधी ने कहा कि पूर्व में इस विद्यालय में केवल कक्षा 10वीं तक ही शिक्षा की व्यवस्था थी, लेकिन अब 12वीं तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इससे आसपास के लगभग 10 ग्रामों के छात्र-छात्राओं को अपने ही क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

उन्होंने बताया कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु 1.08 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस राशि से नवीन भवन निर्माण, खेल मैदान, आईसीटी लैब सहित अन्य आवश्यक अधोसंरचनात्मक कार्य कराए जाएंगे। पूर्व में जहां विद्यालय में केवल 6 शिक्षक पदस्थ थे, वहीं अब 25 शिक्षकों की पदस्थापना की गई है, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सर्वांगीण विकास के बेहतर अवसर मिलेंगे।

साथ ही मंत्री श्री लोधी द्वारा 65 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र का भी लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि यह ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसे पूरा करते हुए उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। इस स्वास्थ्य केंद्र के शुरू होने से न केवल ग्राम घटेरा बल्कि आसपास के अन्य गांवों के लोगों को भी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ मिलेगा l

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This