Home » अपराध » Mp » *सड़क की खराब गुणवत्ता पर भड़कीं हटा विधायक उमादेवी खटीक, निर्माण कार्य रुकवाया*

*सड़क की खराब गुणवत्ता पर भड़कीं हटा विधायक उमादेवी खटीक, निर्माण कार्य रुकवाया*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*सड़क की खराब गुणवत्ता पर भड़कीं हटा विधायक उमादेवी खटीक, निर्माण कार्य रुकवाया*


दमोह। जिले के हटा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। हटा की भाजपा विधायक उमादेवी खटीक ने निर्माण में भारी अनियमितताएं पाए जाने पर कड़ा रुख अपनाते हुए मौके पर ही कार्य रुकवा दिया। सड़क की घटिया गुणवत्ता देखकर विधायक भड़क उठीं और अधिकारियों को फटकार लगाई।

विधायक उमादेवी खटीक ने बताया कि उन्हें सड़क निर्माण में लापरवाही और गुणवत्ता से समझौते की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों की जांच के लिए शुक्रवार दोपहर वह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान सड़क की एक परत इतनी कमजोर पाई गई कि विधायक ने उसे हाथ से उखाड़कर अपनी नाराजगी जाहिर की।

उन्होंने मौके पर मौजूद उप-अभियंता (सब इंजीनियर) और एमपीआरडीसी (MPRDC) के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उनकी विधानसभा में इस तरह का घटिया और मनमाना कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रोकने और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस सड़क से वाहन गुजरते हैं, वहां लगातार धूल का गुबार उड़ता रहता है, जिससे साफ जाहिर होता है कि सड़क की हालत बेहद खराब है। इससे राहगीरों और आसपास के रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, दमोह से हटा, होते हुए हटा से सिमिरिया तक 72 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य लगभग 241 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह कार्य दिल्ली की एक निर्माण कंपनी को सौंपा गया है।

फिलहाल हटा नगर के अंदर 41 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी चौड़ाई 9 मीटर निर्धारित है। ठेकेदार कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने दावा किया कि यह परियोजना पिछले दो वर्षों से चल रही है और जहां कहीं भी थोड़ी बहुत गड़बड़ी सामने आई है, उसे सुधार लिया जाएगा।

विधायक उमादेवी खटीक ने स्पष्ट कहा कि जनता के पैसों से हो रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This