—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
**हिंडोरिया से सुजात खान की रिपोर्ट**
*स्व.जीपी चौबे स्मृति संभागीय बालीबाल प्रतियोगिता का 24- 25 दिसम्बर को आयोजन होगा*
*(खिलाड़ी-टीमें नगद राशी एवं आकर्षक पुरूष्कारों से सम्मानित होंगे)*
दमोह/हिण्डोरिया:- खेलकूद की नगरी हिण्डोरिया मे फ्रेन्डस क्लब के तत्वावधान मे स्व. गंगा प्रसाद चौबे स्मृति संभागीय व्हालीबाल प्रतियोगिता आगामी 24 एवं 25 दिसम्बर 2025 को बगिया के मैदान पर आयोजित की जा रही है।
इस सम्बन्ध में प्रतियोगिता के आयोजक सुधांशु चौबे ने बताया कि प्रतियोगिता में सागर संभाग की अनेक नामी गिरामी टीमें भाग लेंगी। विजेता टीमों के खिलाड़ियों एवं टीमों को नगद राशि एवं अनेक आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
सभी भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों के स्वादिष्ट भोजन, आवास, शुध्द पेयजल, उचित किराया एवं सुरक्षा आदि की व्यवस्था भी आयोजकों की ओर से जाएगी।
आयोजन समिति के नाथूराम शर्मा, रूपचंद उर्फ निप्पी चौरसिया, धर्मेन्द्र चौरसिया, अक्षय चौबे, दिव्यांग तिवारी, हर्षित रैकवार आदि ने सभी टीमों एवं खेल प्रेमियों से प्रतियोगिता में सहयोग, मार्गदर्शन एवं उपस्थिति की अपील की है।







