Home » अपराध » Mp » *हिण्डोरिया में राष्ट्रीय निर्भया दिवस मनाया गया*

*हिण्डोरिया में राष्ट्रीय निर्भया दिवस मनाया गया*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*हिण्डोरिया में राष्ट्रीय निर्भया दिवस मनाया गया*

*बाल विवाह के विरुद्ध दिलाई गई शपथ*

*हिंडोरिया से शुजात खान की रिपोर्ट*

दमोह/हिण्डोरिया। भारत सरकार द्वारा बाल विवाह के विरुद्ध संचालित 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत संकल्प समाज सेवी संस्था दमोह द्वारा एक्सिस टू जस्टिस परियोजना के तहत स्थानीय कुमुद करमरकर इंग्लिश मीडियम स्कूल में राष्ट्रीय निर्भया दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी धर्मेन्द्र उपाध्याय तथा विशिष्ट अतिथि प्रेम नारायण प्यासी उपस्थित रहे। संस्था के जिला समन्वयक देवेन्द्र दुबे एवं संदीप जोशी की भी विशेष उपस्थिति रही। आयोजन एवं संचालन संस्था कार्यकर्ता सुजात खान द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, महात्मा गांधी एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा स्व. बेटी निर्भया को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह के विरुद्ध सामूहिक शपथ दिलाई गई।

निर्भया दिवस के अवसर पर किशोरी शक्ति दल एवं विद्यालय की छात्राओं द्वारा गीत व भाषण प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि टीआई धर्मेन्द्र उपाध्याय ने निर्भया के संघर्ष, महिला एवं बाल अपराधों से जुड़े संशोधित कानूनों, साइबर अपराध, यातायात नियमों एवं बाल संरक्षण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला हिंसा एवं बाल अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस सदैव समाज के साथ खड़ी है।

जिला समन्वयक देवेन्द्र दुबे ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे बाल अधिकार, बाल अपराध रोकथाम एवं बाल विवाह उन्मूलन अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2030 तक दमोह जिले सहित पूरे देश को बाल विवाह मुक्त बनाना हम सभी का सामूहिक लक्ष्य है। इस अवसर पर प्रेम नारायण प्यासी एवं संदीप जोशी ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में टीआई धर्मेन्द्र उपाध्याय, नगर सेवा समिति, कुमुद करमरकर इंग्लिश मीडियम स्कूल के पदाधिकारियों सहित किशोरी शक्ति दल की साक्षी अग्रवाल, राधिका दुबे, तान्या वाल्मिक, अंबिका सिंह, अभिनव वर्मा, सौम्या ठाकुर, जानबी साहू, साहिबा खान, सीमा ठाकुर, रागिनी राजपूत सहित अन्य प्रतिभागियों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।

आयोजन को सफल बनाने में बीरेन्द्र दुबे, संदीप बौद्ध, नरेश साहू, शुभम सिंह राजपूत सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय प्रमुख संदीप जोशी द्वारा किया गया।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This