Home » अपराध » Mp » *स्व. श्री शिवकुमार ताम्रकार (मुन्ना भैया) की स्मृति में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न*

*स्व. श्री शिवकुमार ताम्रकार (मुन्ना भैया) की स्मृति में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*स्व. श्री शिवकुमार ताम्रकार (मुन्ना भैया) की स्मृति में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न*

*दमोह के प्रतिष्ठित समाजसेवी हमारी यादों में हमेशा रहेंगे*

*ताम्रकार परिवार ही नहीं बल्कि दमोह के लिए बहुत ज्यादा पारिवारिक क्षति*

दमोह बेलाताल टापू स्थानीय श्री शिव साईं मंदिर, बेलाताल टापू परिसर में श्री शिव साईं सेवा भाव परिवार द्वारा संस्था के संरक्षक, धार्मिक व समाजसेवी व्यक्तित्व स्वर्गीय श्री शिवकुमार ताम्रकार (मुन्ना भैया) की पुण्य स्मृति में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में नगर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, धर्मप्रेमियों एवं उनके शुभचिंतकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

सभा की अध्यक्षता मंदिर के महंत पंडित श्री कमलेश्वर आनंद जी महाराज ने की। इस अवसर पर उन्होंने स्व. ताम्रकार के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक सच्चे धर्मनिष्ठ व्यक्ति, समाजसेवी तथा शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी थे। उनका संपूर्ण जीवन सेवा, सद्भाव, सरलता और नैतिक मूल्यों से ओत-प्रोत रहा। वे धार्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाते थे और समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए सहयोग और मार्गदर्शन का स्रोत बने रहे।

पंडित श्री कमलेश्वर आनंद जी महाराज ने कहा कि स्व. ताम्रकार का व्यक्तित्व अत्यंत सहज, विनम्र एवं हंसमुख था। वे सभी से आत्मीयता के साथ व्यवहार करते थे, जिससे वे समाज में अत्यंत लोकप्रिय थे। उनके असामयिक निधन से न केवल उनके परिवार, बल्कि संपूर्ण शहर में शोक की लहर व्याप्त है और समाज ने एक प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व को खो दिया है।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वक्ताओं ने भी स्व. शिवकुमार ताम्रकार के साथ बिताए गए स्मरणीय पलों को साझा करते हुए उनके सामाजिक योगदान, धार्मिक आस्था एवं मानवीय संवेदनाओं की प्रशंसा की। सभी ने एक स्वर में उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों को अनुकरणीय बताया और उन्हें एक सच्चा समाजसेवी व्यक्तित्व निरूपित किया।

सभा में प्रमुख रूप से डॉ. आलोक गोस्वामी, पंडित कपिल दुबे, पंडित नरेंद्र दुबे, कपिल सोनी, राजू नामदेव, राकेश अग्रवाल, मोनू बाबा, पार्षद भूपेंद्र, मुकेश, अभिषेक, भोले, ईश्वरदास शर्मा, विवेक, ललित, शिवम, केशव, उमेश सोनी, अजय रैकवार, भोले चौरसिया, अमित खरे, मिक्की चंदेल, मनु मिश्रा, मनीष तिवारी, संदीप नामदेव, अमित राय सहित अनेक सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा के समापन अवसर पर पंडित श्री कमलेश्वर आनंद जी महाराज द्वारा विधिवत शांति पाठ का वाचन किया गया। इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति एवं सद्गति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा का समापन अत्यंत शांत, श्रद्धापूर्ण एवं भावुक वातावरण में हुआ।

एमपी अपडेट न्यूज़ चैनल के सभी साथी दुखी परिवार जनों को इस दुख को सहने की प्रभु शक्ति प्रदान करें और प्रभु मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें
**ओम शांति ओम**

*भैया आप हमारी यादों में हमेशा रहेंगे आपको भूलना नामुमकिन होगा*

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This