—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*साइनिंग स्टार इंटरनेशनल स्कूल फायर क्रिकेट क्लब ने प्रो प्लेयर्स को हराया*
*विराट सोनी की चौके वाली जीत, मैन ऑफ द मैच बने विराट, पीयूष मैन ऑफ द सीरीज*
दमोह।
साइनिंग स्टार इंटरनेशनल स्कूल दमोह में प्राचार्या समीक्षा बजाज के मार्गदर्शन में आयोजित साइनिंग स्टार इंटरनेशनल क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। स्टेडियम मैदान पर खेले गए इस फाइनल मैच में साइनिंग स्टार इंटरनेशनल स्कूल फायर क्रिकेट क्लब ने प्रो प्लेयर्स को करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों की पांच टीमों ने भाग लिया। फाइनल में प्रो प्लेयर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत शौर्य जैन और मयन प्यासी ने की। मयन प्यासी ने तीन गेंदों पर तीन चौके लगाए, लेकिन अर्पण पटेल की गेंद पर स्लिप में मोहम्मद अयान को कैच थमा बैठे।
इसके बाद आदि जैन (6), अहम जैन (8), शुभ जैन (5), आरूष जैन (11) और शौर्य जैन की नाबाद 22 रनों की पारी की बदौलत प्रो प्लेयर्स ने निर्धारित 6 ओवरों में 65 रन बनाए।
गेंदबाजी में अर्पण पटेल ने 1, जबकि अभिषेक और पीयूष ने 2-2 विकेट लिए।
65 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फायर क्रिकेट क्लब की ओर से विराट सोनी और गुलाम मोहम्मद ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 18 रन जोड़े। शिवांश ठाकुर की गेंद पर गुलाम मोहम्मद 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रैयांश शुक्ल, अनिकेत, अंश, धनराज और अभिषेक ने उपयोगी योगदान दिया।
अंत तक टिके विराट सोनी और पीयूष ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया। पीयूष ने 14 रन बनाए, वहीं विराट सोनी ने 26 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर टीम को खिताबी जीत दिलाई।
प्रो प्लेयर्स की ओर से गेंदबाजी में शिवांश ठाकुर ने 2 विकेट लिए।
पुरस्कार वितरण समारोह
पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता दमोह विधायक अजय टंडन ने की। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद स्कूली स्तर पर इतना रोमांचक क्रिकेट मैच देखने को मिला, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जैसा लगा।
मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पं. मनु मिश्रा ने कहा कि इन बच्चों को इतनी कम उम्र में बड़े टूर्नामेंट का अनुभव मिलना दमोह के खेल भविष्य के लिए शुभ संकेत है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट गिरिजा त्रिपाठी (विश्व हिंदू परिषद), प्रो. राजेश पौराणिक, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजा राय और प्रो. असलम खान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्राचार्या समीक्षा बजाज ने कहा कि संस्था शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व देती है और दमोह के बच्चों में अपार प्रतिभा है, जिसे सही मंच मिलने की आवश्यकता है।
मैच की स्कोरिंग महेश पाटकर ने की, निर्णायक की भूमिका दीपेश और नौशाद ने निभाई, जबकि स्कोरर अमन रहे। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालय स्टाफ और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।








