—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*स्टार इलेवन हिण्डोरिया ने जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रॉफी पर जमाया कब्जाए
*मैन ऑफ द सीरीज प्रशांत सिंह, मैन ऑफ द मैच मख्खन विश्वकर्मा*
दमोह/
हिण्डोरिया: ग्राम पंचायत बलारपुर में सिद्ध बाबा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा। फाइनल में स्टार इलेवन हिण्डोरिया की टीम ने जरुआ (हिनौता) की टीम को 51 रनों से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार इलेवन हिण्डोरिया की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 150 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जरुआ की टीम दबाव में आ गई और पूरी टीम 99 रन पर सिमट गई।
शानदार प्रदर्शन के लिए मख्खन विश्वकर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, वहीं पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल के चलते हिण्डोरिया टीम के कप्तान प्रशांत सिंह राजपूत को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
हिण्डोरिया टीम की जीत में मख्खन विश्वकर्मा, इकबाल चौहान, रवि गंधर्व, सादिक खान, सतीश विश्वकर्मा, प्रशांत राजपूत, मौसम सिंह, शिवम, एमएस शेरा, राघवेन्द्र और नफरत चौहान का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
मैच के समापन पर विजेता टीम को 11 हजार रुपये नकद, कप एवं मेडल, जबकि उपविजेता टीम को 5 हजार रुपये नकद, कप एवं मेडल प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण अतिथियों के करकमलों से संपन्न हुआ।
मैच में अंपायर की भूमिका भूपत सिंह एवं जिनेन्द्र यादव ने निभाई। स्कोरर प्रेम सिंह आदिवासी रहे, जबकि कॉमेंट्री सुजात खान, सीताराम यादव और अजय यादव ने की।
इस अवसर पर अभिलाष हजारी, संजू यादव, संतोष रोहित, पप्पू सिंह, श्रीकांत गुप्ता, बाबूलाल यादव, दरयाव सिंह, पवन, नन्हे एवं हेमराज सहित अनेक खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।







