*बालिका छात्रावास टोरी में बाल विवाह के विरुद्ध नृत्य-नाटक*
*शपथ ग्रहण एवं जागरूकता रैली का आयोजन*
*कार्यक्रम का आयोजन छात्रावास अधीक्षक सुश्री यशवंती मोहबे के मार्गदर्शन में किया गया।*
*डीपीसी मुकेश द्विवेदी भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए*
छात्रावास अधीक्षक सुश्री यशवंती मोहबे के प्रयासों की प्रशंसा की*
दमोह जिले के ग्राम टोरी में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के विरुद्ध जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बालिका छात्रावास टोरी एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय टोरी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
*कार्यक्रम का आयोजन छात्रावास अधीक्षक सुश्री यशवंती मोहबे के मार्गदर्शन में किया गया।*
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं द्वारा नाटक एवं नृत्य-नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई, जिसमें बाल विवाह को एक गंभीर सामाजिक अपराध के रूप में दर्शाया गया।
प्रस्तुतियों के माध्यम से बाल विवाह के दुष्परिणामों, बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों तथा इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों को प्रभावी ढंग से सामने रखा गया। छात्राओं की भावपूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को भावुक करने के साथ-साथ इस सामाजिक बुराई पर सोचने के लिए भी प्रेरित किया।
*डीपीसी मुकेश द्विवेदी ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रावास अधीक्षक सुश्री यशवंती मोहबे के प्रयासों की प्रशंसा की*
उन्होंने कहा कि HSS टोरी एवं बालिका छात्रावास द्वारा बाल विवाह अपराध के विरुद्ध किया जा रहा यह जागरूकता अभियान अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायी है, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों, विद्यार्थियों एवं छात्राओं को बाल विवाह मुक्त समाज की दिशा में शपथ दिलाई गई।
सभी ने स्वयं बाल विवाह न करने तथा अपने आसपास भी इसे न होने देने का संकल्प लिया।
इसके पश्चात छात्रावास अधीक्षक सुश्री यशवंती मोहबे के नेतृत्व में ग्राम टोरी में जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर “बाल विवाह अपराध है”, “बचपन बचाओ, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ,भविष्य बनाओ” जैसे नारों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया।
यह आयोजन समाज में बाल विवाह के विरुद्ध चेतना जागृत करने की दिशा में एक सशक्त, प्रभावी एवं प्रेरणादायी पहल साबित हुआ।











