Home » अपराध » Mp » *यह मेरा सौभाग्य हैं की 101 वी जयंती पर दमोह के अटल उद्यान में श्रद्धेय अटल जी को सभी के साथ नमन कर रहा हूँ-मंत्री प्रहलाद पटेल*

*यह मेरा सौभाग्य हैं की 101 वी जयंती पर दमोह के अटल उद्यान में श्रद्धेय अटल जी को सभी के साथ नमन कर रहा हूँ-मंत्री प्रहलाद पटेल*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*यह मेरा सौभाग्य हैं की 101 वी जयंती पर दमोह के अटल उद्यान में श्रद्धेय अटल जी को सभी के साथ नमन कर रहा हूँ-मंत्री प्रहलाद पटेल*


*मंत्री प्रहलाद पटेल ने अटल उद्यान में भारत रत्न पं. अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101 वीं जयंती पर अटल जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण*

दमोह: 20 वीं शताब्दी में यदि कोई नाम लिया जाएगा तो वह श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी होंगे। आज उनकी 101 वी जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं, हर व्यक्ति अटल जी को अपना मानता हैं, चाहे उनका राजनीतिक विरोधी ही क्यों ना हो, लेखक, कवि, पत्रकार, समाजसेवी सभी अटल जी को अपना मानते हैं। अटल जी का व्यक्तित्व ऐसा था जहां सभी एक खेमे में खड़े हो पाते थे। इस आशय के विचार प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अटल उद्यान में ने भारत रत्न पं. अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101 वीं जयंती पर अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान कही। उन्होंने कहा यह मेरा सौभाग्य हैं की 101 वी जयंती पर मैं दमोह के अटल उद्यान में श्रद्धेय अटल जी को सभी के साथ नमन कर रहा हूँ। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दमोह के अटल उद्यान में अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

पंचायत मंत्री पटेल ने कहा जो मर्यादाएं और परंपराएं श्री अटल जी ने भारतीय लोकतंत्र में स्थापित की हैं, दुनिया के पटल पर हिंदी को स्थापित करने वाले अटल जी थे जिन्होंने यू.एन में जाकर मातृभाषा हिंदी में भाषण दिया था। ऐसी साहसी व्यक्तित्व के चरणों में नमन करता हूँ।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This