—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*ग्राम पंचायत गाड़ोला में 25 लाख की लागत से निर्मित*
*सामुदायिक भवन का लोकार्पण, मंत्रीगण व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद*


दमोह/बाटियांगढ़।
विकासखंड बाटियांगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत गाड़ोला में ठक्कू समुदाय के लिए 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल एवं कृषि मंत्री प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
सामुदायिक भवन का विधिवत लोकार्पण रंजीता गौरव पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत गाड़ोला के सरपंच प्रतिनिधि कमल सिंह ठक्कू ने की। बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएं एवं युवा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
लोकार्पण अवसर पर तहसीलदार मंजू धर्मेंद्र कटारे एवं तहसीलदार योगेश चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र बजाज, पूर्व विधायक शिवचरण पटेल, पूर्व विधायक पी.एल. तांत्बाय, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष पप्पू छाबड़ा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र व्यास, पंडित आलोक गोस्वामी, एई मनोज गुप्ता, सीईओ पांडे तथा टीआई रजनी शुक्ला की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में अरोरा सरपंच राजा पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजगोपाल सोनी, जिला पंचायत सदस्य करण सिंह सुनवाहा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री लखन पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
सामुदायिक भवन सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, बैठकों एवं विभिन्न आयोजनों का प्रमुख केंद्र बनेगा। कृषि मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि इस प्रकार के निर्माण कार्य गांवों के समग्र विकास में सहायक होते हैं और समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं।
मंच से जनप्रतिनिधियों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा किया गया तथा अंत में आभार व्यक्त किया गया। लोकार्पण समारोह शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।












