Home » अपराध » Mp » *बाल संरक्षण समितियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न*

*बाल संरक्षण समितियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*बाल संरक्षण समितियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न*

हिंडोरिया से सुजात खान की रिपोर्ट

दमोह/हिण्डोरिया बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोकने एवं भारत सरकार द्वारा संचालित 100 दिवसीय विशेष अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से संकल्प समाजसेवी संस्था, दमोह के बैनर तले एक्सिस टू जस्टिस परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन भैसा में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समितियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत भैसा, सर्रा, कुदपुरा, बोरिया एवं सेहरी की बाल संरक्षण समितियों से जुड़े सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, शाला प्रमुख, चयनित बच्चे, पंचगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रशिक्षक देवेन्द्र दुबे, सुजात खान, प्रतिभा सिंह एवं रितु विश्वकर्मा द्वारा प्रतिभागियों को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों की पहचान, रोकथाम एवं कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, बच्चों के अधिकारों की रक्षा में पंचायत एवं बाल संरक्षण समितियों की भूमिका पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।

प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सदस्यों को भारत सरकार द्वारा 27 नवम्बर 2025 से 08 मार्च 2026 तक चलाए जा रहे 100 दिवसीय बाल विवाह रोकथाम अभियान के उद्देश्यों, कार्ययोजना एवं जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से समझाया गया।

सभी प्रतिभागियों ने अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग एवं सतत निगरानी का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत भैसा के सरपंच जगन आदिवासी ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया, जिसके साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This