Home » अपराध » Mp » *हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी*

*हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*दमोह में कचरे के ढेर पर युवक का शव मिलने से सनसनी*

*हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

*

दमोह। शहर में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब कचरे के ढेर पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलते ही सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच पुलिस अधीक्षक श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी स्वयं मौके पर पहुंचे। उनके साथ कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार, देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा, बजरिया चौकी प्रभारी राकेश पाठक सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की।

शरीर पर मिले चोट के कई निशान

पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मृतक की जेब की तलाशी ली गई, लेकिन कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला, जिसके चलते शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

संवेदनशील क्षेत्र, पहले भी चल चुका है सर्च अभियान

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। यह क्षेत्र शहर का अत्यंत संवेदनशील इलाका माना जाता है।

कुछ दिन पूर्व यहां दबिश देकर सर्च अभियान भी चलाया गया था और अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लोगों की आवाजाही अधिक होने के कारण हर एंगल से जांच की जा रही है।

फोरेंसिक टीम सक्रिय, सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत

एसपी ने बताया कि एसएफएल, फिंगरप्रिंट व अन्य फोरेंसिक टीमों को सूचना दे दी गई है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

साथ ही मृतक की पहचान के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।

सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पहले से 44 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और भविष्य में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त भवन तैयार कर एसएएफ के जवानों की स्थायी तैनाती की जाएगी।

पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों और आरोपियों का खुलासा किया जाएगा।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This