—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समितियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न*
*थाना प्रभारी अरविन्द सिंह ने बाल विवाह रोकने की दिलाई शपथ*

दमोह/तेजगढ़ बाल विवाह की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित 100 दिवसीय अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से संकल्प समाजसेवी संस्था दमोह एवं महिला एवं बाल विकास विभाग दमोह के संयुक्त तत्वावधान में एक्सिस टू जस्टिस परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन तेजगढ़ में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समितियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में तेन्दूखेड़ा ब्लॉक की 10 ग्राम पंचायतों के बाल संरक्षण समितियों से जुड़े सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, आशा कार्यकर्ता, शाला प्रमुख, चयनित बच्चे, पंचगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में तेजगढ़ थाना प्रभारी अरविन्द सिंह, महिला बाल विकास विभाग दमोह से वीरेंद्र जैन, जिला समन्वयक देवेन्द्र दुबे, कार्यकर्ता सुजात खान, नीति आयोग से कुलदीप, प्रतिभा सिंह एवं दर्शन नामदेव द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण एवं बाल तस्करी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम हेतु कानून सम्मत जानकारी दी गई। साथ ही 27 नवंबर 2025 से 8 मार्च 2026 तक चलाए जाने वाले भारत सरकार के 100 दिवसीय बाल विवाह रोकथाम अभियान की विस्तृत जानकारी साझा की गई तथा बच्चों के अधिकारों पर प्रकाश डाला गया।
थाना प्रभारी अरविन्द सिंह ने साइबर अपराध, यातायात सुरक्षा एवं शराबबंदी विषयों पर जानकारी देते हुए कहा कि बाल अपराधों की रोकथाम में पुलिस प्रशासन पूर्ण सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रजनी सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बाल विवाह एवं बाल अपराधों की रोकथाम हेतु जनप्रतिनिधि के रूप में वे पूरा सहयोग देंगी तथा आकांक्षी ब्लॉक तेन्दूखेड़ा को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
प्रशिक्षण में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने 100 दिवसीय अभियान को सफल बनाने, अपनी-अपनी पंचायत को बाल विवाह मुक्त एवं बाल हितैषी बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी अरविन्द सिंह द्वारा उपस्थितजनों को बाल विवाह रोकने की सामूहिक शपथ दिलाई गई।











