Home » अपराध » Mp » *कलेक्टर कोचर ने वनांचल गांव घोगरा में ग्रामीणों के बीच मनाया नया साल; समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश*

*कलेक्टर कोचर ने वनांचल गांव घोगरा में ग्रामीणों के बीच मनाया नया साल; समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*कलेक्टर कोचर ने वनांचल गांव घोगरा में ग्रामीणों के बीच मनाया नया साल; समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश*


दमोह। नए वर्ष के प्रथम दिन कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पटेरा विकासखंड के अत्यंत दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में बसे ग्राम पंचायत गाड़ाघाट के ग्राम घोगरा पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को उनके निराकरण के लिए समय-सीमा निर्धारित की।

छात्राओं से किया संवाद, स्कूल की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश
कलेक्टर ने गांव की बालिकाओं से सीधा संवाद किया और उनसे शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली।
छात्राओं ने बताया कि वे उच्च शिक्षा के लिए कुम्हारी जाती हैं।

स्कूल में बिजली की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि नए वर्ष के प्रारंभ से ही बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
साथ ही, उन्होंने प्रशासन की ओर से 15 जनवरी तक किचन शेड की मरम्मत और बालिका शौचालय का निर्माण पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए।
आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र पर त्वरित कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि गांव के कई बच्चों के आधार कार्ड अब तक नहीं बने हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने स्वयं करीब 20 बच्चों के नाम अपनी डायरी में दर्ज किए और पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि 15 जनवरी तक इन सभी बच्चों के आधार कार्ड बनकर संबंधित को मिल जाने चाहिए।

जाति प्रमाण पत्र के संबंध में उन्होंने ग्रामीणों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि यदि वर्ष 1950 का कोई भी पैतृक दस्तावेज उपलब्ध है, तो प्रमाण पत्र आसानी से बन जाएगा।

उन्होंने लक्ष्य निर्धारित किया कि यदि दस्तावेज सही पाए जाते हैं, तो फरवरी माह तक सभी पात्र ग्रामीणों को उनके प्रमाण पत्र वितरित कर दिए जाएं।

इस अवसर पर कलेक्टर के साथ एसडीएम राकेश मरकाम, जनपद सीईओ पटेरा रचना प्रजापति, तहसीलदार उमेश तिवारी, जल निगम के जीएम गौरव सराफ और पीएम सड़क योजना से देवेश साहू सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

दौरे के अंत में छोटी बच्चियों ने कलेक्टर को स्वरचित चित्र भेंट किए, जिस पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई और उनका उत्साहवर्धन किया।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This