—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*सुंदरकांड पाठ के अवसर पर झापन घाट पुल मुद्दे पर मंत्री से चर्चा*
तेंदूखेड़ा से मुकेश जैन की रिपोर्ट

दमोह/तेंदूखेड़ा।
शनिवार, 3 जनवरी 2026 को 27 मील स्थित सिद्ध धाम पंडा बाबा में आयोजित भव्य सुंदरकांड पाठ एवं विशाल भंडारे के अवसर पर जबेरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन में राज्य मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनसमस्याओं को लेकर मीडिया प्रभारी श्री मुकेश जैन ने मंत्री श्री लोधी का ध्यान बियारमा नदी पर स्थित झापन घाट पुल की जर्जर एवं गंभीर स्थिति की ओर आकर्षित कराया। उल्लेखनीय है कि सागर–जबलपुर स्टेट हाईवे पर स्थित इस पुल का स्लैब 30 जुलाई 2025 को आई भीषण बाढ़ में बह गया था, जिसके कारण विगत लगभग छह माह से इस मार्ग पर आवागमन पूर्णतः बाधित है।
पुल क्षतिग्रस्त होने से झापन, सोमखेड़ा, लकलका, सुरादेही, झलौन, तेंदूखेड़ा, रहली सहित दर्जनों गांवों एवं नगरों के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों, मरीजों, व्यापारियों तथा दैनिक आवागमन करने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्गों से लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे समय, धन और संसाधनों की अतिरिक्त हानि हो रही है।
क्षेत्रीय जनता की ओर से श्री जैन ने मंत्री से झापन घाट पुल के शीघ्र पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ कराने तथा सागर–जबलपुर मार्ग पर पुनः सुचारु यातायात बहाल करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्र की जीवनरेखा होने के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं, कृषि व्यापार और सामाजिक संपर्क के लिए अत्यंत आवश्यक है।
माननीय राज्य मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जनसमस्या को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि शीघ्र आवश्यक कार्रवाई कर पुल पुनर्निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनसुविधा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय नागरिकों ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि झापन घाट पुल का निर्माण शीघ्र पूर्ण होकर सागर–जबलपुर मार्ग पर पुनः आवागमन सुचारु होगा, जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।








