—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*कराटे कलर बेल्ट परीक्षा आयोजित, बच्चियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन*
तेंदूखेड़ा से मुकेश जैन की रिपोर्ट 
दमोह/तेंदूखेड़ा।
मध्य प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं को सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु तीन माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी प्रशिक्षण से प्रेरित होकर बालिकाओं ने कराटे में आगे की डिग्री प्राप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाया।
इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव की उपस्थिति में लक्ष्य कराटे अकादमी में तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर के उपरांत कराटे कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में सभी छात्राओं ने अपनी-अपनी ग्रेडिंग के अनुसार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कलर बेल्ट परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की।
परीक्षा में सफल छात्राएं
लक्ष्मी गौंड – क्यू 9, 8, 7
सोनम गौंड – क्यू 8
रोशनी गौंड – क्यू 9, 8
गायत्री नामदेव – क्यू 9, 8
द्रोपती लोधी – क्यू 9, 8
रितिका लोधी – क्यू 9, 8
ओमिका अहीरवाल – क्यू 9, 8
उपस्थित प्रशिक्षक एवं अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक एवं पर्यवेक्षक, अंतर्राष्ट्रीय कराटे महासंघ (आईकेएफ), मध्य प्रदेश रेफरी (ए), कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (केआईओ), एशियन कराटे फेडरेशन (एकेएफ) के जज सेंसाई संतोष कुमार पटेल की विशेष उपस्थिति रही।
साथ ही लक्ष्य कराटे अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अनूप सिंह ठाकुर, प्रशिक्षक चंद्र प्रताप सिंह, सहयोगी महाराज सिंह एवं अजय जोगी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षकों ने सभी सफल छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण बालिकाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करता है।








