*बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न*
*वार्डन यशवंती मोहबे की रही सराहनीय सहभागिता*


दमोह। बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा एवं सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखते हुए आयोजित पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन हुआ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दमोह जिले की वार्डन सुश्री यशवंती मोहबे (टोरी) ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
पाँच दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में बालिकाओं को व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से स्वरोजगार एवं कौशल विकास, जेंडर समानता, नवाचार व तकनीक आधारित आधुनिक शिक्षा पद्धतियों तथा खेल एवं शारीरिक शिक्षा के माध्यम से शारीरिक विकास और खेल भावना के लिए प्रेरित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षा का अधिकार (RTE), बाल मजदूरी और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर गतिविधियों के माध्यम से प्रभावी संवाद स्थापित किया गया
द्वितीय दिवस बालिकाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सुरक्षा को समर्पित रहा, जिसमें बाल शोषण, यौन शोषण एवं प्रताड़ना जैसे संवेदनशील विषयों को कहानियों और संवाद के माध्यम से समझाकर आत्म-सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
तृतीय दिवस वित्तीय प्रबंधन एवं सूचना प्रौद्योगिकी (ICT) पर केंद्रित रहा, जहाँ प्रतिभागियों ने कंप्यूटर पर रिपोर्ट तैयार करना सीखा और NIPA संस्था को अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन प्रेषित की।
चतुर्थ दिवस सामाजिक-भावनात्मक विकास से जुड़ी रुचिकर गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं में आत्मविश्वास, संवेदनशीलता एवं सकारात्मक सोच का संचार किया गया।
प्रशिक्षण के अंतिम चरण में जेंडर संवेदनशीलता एवं सामुदायिक निर्माण जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई।
कार्यक्रम का गरिमामयी समापन जॉइंट डायरेक्टर श्री सुबोध सक्सेना की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स श्रीमती हेमंत (APC), सुनीत काग, श्रीमती रमिला, श्री पंकज (BAC) एवं निर्मला सिंह (RSK समन्वयक) द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
प्रशिक्षण उपरांत NIPA संस्था द्वारा लिए गए ऑनलाइन फीडबैक में सुश्री यशवंती मोहबे की सक्रियता, समर्पण एवं प्रतिबद्ध प्रयासों की विशेष रूप से प्रशंसा की गई।








