Home » अपराध » Mp » *राज्यमंत्री पटेल क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए शामिल*

*राज्यमंत्री पटेल क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए शामिल*

*राज्यमंत्री पटेल क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए शामिल*

*स्वर्गीय पंडित गया प्रसाद शुक्ला जी की पुण्य स्मृति में आयोजित क्रिकेट का महाकुंभ*


दमोह :प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल आज जिला स्तरीय टूर्नामेंट 2026 के फाइनल मुकाबले में शामिल हुए। उन्होने प्रतिभागियों खिलाड़ियों को शुभकामनाऍ दी। उन्होने विजेता टीम के साथ ही उप-विजेता टीम से कहा जहां कमी रह गई उसे देखे और दूर कर विजयी होने के संकल्प के साथ पुन: मैदान पर आयें।

फाइनल मैच केरवना और शाहपुर की टीमों के बीच हरियाली स्टेडियम, भाटवरी अहरोरा में आयोजित हुआ। रोमांचक मुकाबले में केरवना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शाहपुर को 58 रन के बड़े अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

खिलाड़ियों और दर्शकों में पूरे मैच के दौरान जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विजेता टीम को 51,000 रुपये और शील्ड, जबकि उपविजेता टीम को 21,000 रुपये और शील्ड प्रदान की गई। टूर्नामेंट अभिभावक ग्राम के सरपंच राजा पटेल सहित ग्रामवासी रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री लखन पटेल, खरग़राम पटेल, अरविंद पटेल, कपिल शुक्ला, कमेटी सदस्य – राहुल शुक्ला, नाथूराम पटेल, मनोज पटेल, कृष्णा पटेल, भूषण पटेल साथ ही नरेंद्र व्यास, दिनेश पटेल, महेंद्र पटेल, नरोत्तम पटेल, महेश पटेल, गोपाल पटेल, बलिराम आठया, प्रशांत पटेल सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।अंत में अतिथियों ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This