Home » अपराध » Mp » *रेंजर नीरज पांडे के द्वारा दी गई छात्र-छात्राओं को रोचक जानकारी*

*रेंजर नीरज पांडे के द्वारा दी गई छात्र-छात्राओं को रोचक जानकारी*

*जोगन कुंड में अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

*रेंजर नीरज पांडे के द्वारा दी गई छात्र-छात्राओं को रोचक जानकारी*

*बाघ बनकर सभी छात्र-छात्राएं जंगलों की करे रक्षा*

दमोह : मध्य प्रदेश शासन के वन विभाग व इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन तेजगढ़ वन मंडल के जोगनकुंड में किया गया। कार्यक्रम में शासकीय संदीपनी विद्यालय जबेरा, शासकीय कन्या हाई स्कूल जबेरा, शासकीय हाई स्कूल भाटखमरिया के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का आयोजन वन मंडल अधिकारी ईश्वर जरांडे के निर्देशन में रेंजर नीरज पांडे के मार्गदर्शन में जोगन कुंड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मास्टर ट्रेनर बीएल रोहित द्वारा किया गया। बच्चों के पहुंचते ही उन्हें प्राकृतिक नजारों का अनुभव कराते हुए सुबह से ही नाश्ता ब कुल्हड़ में चाय दी गई। इसके उपरांत उन्हें जंगल के अंदर भ्रमण कराते हुए मटककुंड जलप्रपात का भ्रमण कराया। जहां रेंजर नीरज पांडे सहित उनके स्टाफ व मास्टर ट्रेनर के द्वारा वनों में पाई जाने वाले औषधि पेड़ों की जानकारी दी। इसके साथ ही जंगली जानवरों के जो पद चिन्ह मिले उनको भी बताया। छात्र-छात्राएं प्राकृतिक व रोचक जानकारी पाकर बहुत ही उत्साहित व खुश नजर आए। उन्होंने अपने मन में आ रहे जिज्ञासा प्रश्नों को भी स्टॉप के समक्ष रखें जिनका रेंजर नीरज पांडे व मास्टर ट्रेनर के द्वारा समाधान किया गया। इसके साथ ही जंगल में विभिन्न वन्य जीवों के पद चिन्ह से भी छात्र-छात्राओं को रूबरू कराया। जंगल से भ्रमण के उपरांत पुनः सभी छात्र जोगनकुंड में एकत्रित हुए जहां पर उनके लिए समरस भोज कराया गया।

भोजन के उपरांत मास्टर ट्रेनर बीएल रोहित के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम की थीम “हम हैं धरती के दूत” के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हमें अपने जंगलों का संरक्षण करना है यदि कोई भी जंगली जानवर या जंगल को नुकसान पहुंचता है तो उनकी जानकारी अपने नजदीकी वन अधिकारी को दें। जिस प्रकार बाघ जंगल की रक्षा करते है हमें भी बाघ बनकर जंगल की रक्षा करना है। इसके उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता गीत, कहानी व नाटक का मंचन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित रूपेश सेन, रेंजर नीरज पांडे, प्राचार्य संजय बाजपेई, जेपी प्रधान, आर.के शर्मा, पत्रकार नारायण शर्मा, पत्रकार मयंक जैन सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके उपरांत सभी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनर बीएल रोहित ने बताया प्लास्टिक पर्यावरण को दूषित कर रहा है हमें प्लास्टिक पन्नी का उपयोग नहीं करना है। उसकी जगह उन्होंने कहा कि हम थैले का प्रयोग करेंगे। उन्होंने अनसिले कपड़े, दुपट्टा या अपने गमझे से बैग बनाने का गुण भी छात्र-छात्राओं को सिखलाया। उन्होंने कहा इस प्रकार हम खुद से झोला बैग बनाकर हम प्लास्टिक बैग को मना कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि “भारत के विकास से हमने नाता जोड़ा है, पॉलिथीन के प्रयोग को हमने भी अब छोड़ा है।

इसके उपरांत रेंजर नीरज पांडे के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं व स्टाप को शपथ दिलाई कि हम सभी ईश्वर को साक्षी मानते हुए निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि वनों, वन्यजीवों व पर्यावरण का संरक्षण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। अपने घर गांव, विद्यालय और अपने आसपास के पर्यावरण का बाघ की तरह ही सुरक्षा करेंगे। मैं अपने दैनिक व्यवहार में सार्थक बदलाव कर, हम हैं बदलाव थीम को सार्थक करते हुए प्रो प्लेनेट पीपल एवं मिशन लाइफ के अनुरूप संवहनीय जीवन शैली को अपनाएंगे।

कार्यक्रम में डिप्टी रेंजर चंद्र नारायण चौबे, विनोद साहू, अर्जुन मरकाम, रसीद कुरैशी, वनरक्षक झलकन साहू, रविन्द्र रैकवार, कृष्णकांत अहिरवाल, घनश्याम यादव, हल्कू सिंग सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This