—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
दमोह: ग्राम कटावधाम में 8 जनवरी से बहेगी श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा
बंशीपुर (दमोह)। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के जबेरा तहसील अंतर्गत ग्राम कटावधाम, बंशीपुर में आध्यात्मिक चेतना का संचार होने जा रहा है। आगामी 8 जनवरी 2026 से यहाँ भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
भोले बाबा की असीम कृपा और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना के साथ आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री रविकरण शुक्ला जी अपने मुखारविंद से अमृतमयी कथा का रसपान कराएंगे।
**कलश यात्रा के साथ होगा भव्य शुभारंभ**
आयोजन की शुरुआत 8 जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ होगी, जिसमें क्षेत्र की मातृशक्ति और श्रद्धालु भक्ति भाव के साथ सम्मिलित होंगे। आयोजक परिवार ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक चलेगी।
**आठ दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव का कार्यक्रम*
इस महोत्सव के दौरान प्रतिदिन भगवान के विभिन्न स्वरूपों और लीलाओं का वर्णन किया जाएगा:
* प्रसंग: कथा के दौरान सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, भरत चरित्र और श्री कृष्ण जन्म महोत्सव (11 जनवरी) जैसे मुख्य आकर्षण होंगे।
* विशेष उत्सव: 12 जनवरी को गोवर्धन पूजा और 13 जनवरी को भगवान श्री कृष्ण और माता रुक्मणी के विवाह का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
* पूर्णाहुति: 15 जनवरी 2026, गुरुवार को हवन-पूजन और कन्या भोजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करने हेतु आमंत्रित किया गया है।
**श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील**
ग्राम कटावधाम का यह पावन स्थल इस समय भक्ति के रंग में डूबा हुआ है। आयोजक परिवार—जिनमें श्री गुलाब सिंह, श्री भगत सिंह एवं समस्त पुत्र, भतीजे व नाती (भरत सिंह, देशराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह व अन्य) शामिल हैं—ने समस्त धर्मप्रेमी जनता से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा श्रवण करें और अपने जीवन को कृतार्थ करें।
स्थानीय प्रशासन और आयोजकों द्वारा कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।









