—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस ने लगाई नियमों की पाठशाला*
*450 विद्यार्थियों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी, पंपलेट्स वितरित*
दमोह। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” थीम पर 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक दमोह श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में जिले में यातायात जागरूकता कार्यक्रम लगातार संचालित किए जा रहे हैं।
इसी अभियान के तहत दिनांक 08 जनवरी 2026 को थाना प्रभारी यातायात श्री दलवीर सिंह मार्को द्वारा सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दमोह में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 450 छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
यातायात प्रभारी द्वारा विद्यार्थियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, 18 वर्ष से पूर्व बिना वैध लाइसेंस वाहन न चलाने, आपातकालीन वाहनों को तुरंत रास्ता देने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट के प्रयोग, रैश ड्राइविंग से बचने, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने जैसे महत्वपूर्ण नियमों की समझाइश दी गई।
साथ ही राहवीर योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर के भीतर नजदीकी अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाकर उसकी जान बचाई जा सकती है। विद्यार्थियों को सड़क पर सुरक्षित तरीके से चलने, संकेतों का पालन करने और दूसरों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को यातायात जागरूकता से संबंधित पंपलेट्स का वितरण किया गया। यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यार्थियों ने सराहना की।














