Home » अपराध » Mp » *इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम बदला, अब कहलाएगी ‘मूकमाटी एक्सप्रेस*

*इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम बदला, अब कहलाएगी ‘मूकमाटी एक्सप्रेस*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

**दमोह से अनुराग बजाज की रिपोर्ट**

*इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम बदला, अब कहलाएगी ‘मूकमाटी एक्सप्रेस*

*भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज ने सांसद राहुल सिंह लोधी व रेल मंत्री का जताया आभार*

दमोह। जबलपुर से रायपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम अब ‘मूकमाटी एक्सप्रेस’ कर दिया गया है। यह नामकरण जैन समाज की भावनाओं के अनुरूप आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज द्वारा रचित महाकाव्य ‘मूकमाटी’ के सम्मान में किया गया है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज (गोलू) ने परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनिवर श्री अभयसागर जी महाराज की प्रेरणा से इस संबंध में दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी को अवगत कराया था। उन्होंने आग्रह किया था कि जबलपुर–रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम गुरुदेव परम पूज्य आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के नाम अथवा उनके द्वारा रचित महाग्रंथ ‘मूकमाटी’ के नाम पर रखा जाए।

इस प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए सांसद राहुल सिंह लोधी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर तथा व्यक्तिगत रूप से भेंट कर समाज की भावना से अवगत कराया। रेल मंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम बदलकर ‘मूकमाटी एक्सप्रेस’ करने की स्वीकृति प्रदान की।

इस निर्णय से जैन समाज में हर्ष और उत्साह का माहौल है। जैन युवा महासंघ, जैन नवयुवक मित्र मंडल दमोह सहित समस्त जैन समाज ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद राहुल सिंह लोधी तथा सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए बधाइयां दीं।

आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से अमित बजाज, मनीष जैन, बंटू गांगरा, प्रकाश जैन, मानव बजाज, आशीष जैन, अनुराग बजाज, कालू जैन, अंकित जैन, सौरभ जैन सहित अनेक समाजजन शामिल रहे। समाजजनों ने इसे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रति सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक बताया।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This