Home » अपराध » Mp » *सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात जागरूकता रथ रवाना, नियमों के पालन का दिया गया संदेश*

*सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात जागरूकता रथ रवाना, नियमों के पालन का दिया गया संदेश*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात जागरूकता रथ रवाना, नियमों के पालन का दिया गया संदेश*

दमोह।
पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशन में “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” थीम के अंतर्गत प्रदेशभर में दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला दमोह में भी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम नागरिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निरंतर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक दमोह श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में यातायात थाना प्रभारी श्री दलवीर सिंह मार्को द्वारा जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।

इसी कड़ी में दिनांक 10 जनवरी 2026 को आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता रथ को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुजीत सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री एच.आर. पाण्डेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह यातायात जागरूकता रथ जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। इस दौरान पोस्टर, बैनर, ध्वनि प्रसारण एवं संदेशों के माध्यम से नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। विशेष रूप से—

दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट का उपयोग

निर्धारित गति सीमा का पालन

नशे की हालत में वाहन न चलाने

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने

पैदल यात्रियों एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा

जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

जिला पुलिस दमोह ने आमजन से अपील की है कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। नियमों के पालन से न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि जिले में सुरक्षित और अनुशासित यातायात संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This