—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*युवा ने पेश की मिसाल 18वें जन्मदिन पर रक्तदान कर समाज को दिया सकारात्मक संदेश*


दमोह। समाजसेवा के प्रति अटूट समर्पण दिखाते हुए, स्थानीय निवासी श्रेठ जैन ने अपने 18वें जन्मदिन को एक यादगार और प्रेरणादायक तरीके से मनाया।
वयस्क होते ही श्रेठ ने सबसे पहले जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुँचकर रक्तदान किया और अपनी जीवन की इस नई पारी की शुरुआत मानवता की सेवा के संकल्प के साथ की।
पारिवारिक विरासत से मिली प्रेरणा
श्रेठ ने बताया कि उनके इस निर्णय के पीछे उनके चाचा, दीपक जैन का बड़ा हाथ है।
दीपक जैन स्वयं एक नियमित रक्तदाता हैं और हर तीन महीने में रक्तदान करते हैं। अपने चाचा के पदचिह्नों पर चलते हुए श्रेठ ने बहुत पहले ही यह ठान लिया था कि जैसे ही वे कानूनी रूप से रक्तदान के योग्य (18 वर्ष) होंगे, वे समाज के प्रति अपना यह कर्तव्य निभाएंगे।
मतदान के समान रक्तदान का महत्व
रक्तदान के पश्चात अपने अनुभव साझा करते हुए श्रेठ ने युवाओं के लिए एक गहरा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि…
जिस प्रकार 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर देश के प्रति हमारा कर्तव्य मतदान करना होता है, उसी प्रकार समाज के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य रक्तदान करना भी है।
हर स्वस्थ युवा को आगे आकर इस जीवन रक्षक मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए।”
उपस्थित गणमान्य और सहयोग
इस नेक कार्य के दौरान श्रेठ के पिता श्रवण जैन, चाचा दीपक जैन, और उनके मित्र विपुल जैन, शुभम जैन, सिद्धांत जैन उपस्थित रहे। ब्लड बैंक की ओर से प्रीति गुप्ता और संजय प्यासी ने पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराया और श्रेठ के इस कदम की सराहना की l











