—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
**हिंडोरिया से सुजात खान की रिपोर्ट**
*युवा दिवस पर हिण्डोरिया में भाषण प्रतियोगिता एवं कैरियर काउंसलिंग का आयोजन आज*
दमोह/हिण्डोरिया।
युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस तथा नगर सेवा समिति की 11वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर आज स्थानीय श्री जागेश्वर नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मानसिक, बौद्धिक एवं मंचीय प्रतिभा विकास के उद्देश्य से भाषण प्रतियोगिता एवं कैरियर काउंसलिंग-2026 आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम प्रभारी कमलेश नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में छात्रों को अपनी अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास और भविष्य की दिशा तय करने का महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा। भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से जहां विद्यार्थियों की वक्तृत्व कला को मंच मिलेगा, वहीं कैरियर काउंसलिंग सत्र में उन्हें शिक्षा एवं रोजगार से जुड़े मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण के रूप में बुंदेलखंडी भाषा के प्रसिद्ध हास्य कवि गणेश राय एवं बुंदेली कॉमेडी यूट्यूबर हल्ले दाऊ उर्फ राघवेन्द्र सिंह (सागर) अपनी टीम के साथ हास्य कला की शानदार प्रस्तुति देंगे, जिससे कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भी भर जाएगा।
नगर सेवा समिति द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, जिससे उनका उत्साहवर्धन हो सके।
नगर सेवा समिति के संयोजक प्रेम नारायण प्यासी एवं सभापति देव सिंह सहित समिति पदाधिकारियों ने हास्य रस प्रेमी जनता, बच्चों के अभिभावकों एवं पालकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस प्रेरणादायी कार्यक्रम को सफल बनाएं।
अन्डर – 15 व्हालीबाल ईनामी प्रतियोगिता पर तकिया क्लब का कब्जा
हिण्डोरिया स्थानीय चुड़ैला बंशी मैदान पर बस स्टेण्ड क्लब के तत्वावधान मे आयोजित अण्डर- 15 व्हालीबाल ईनामी प्रतियोगिता के 05 सेटों के फाईनल मैंच में तकिया क्लब ने एकता क्लब को 3-0 से हराकर चमचमाती ट्रॉफी एवं नगद राशी पर कब्जा जमाया।
इस सम्बन्ध मे आयोजक बरकत खान ने बताया कि इस हिण्डोरिया क्षेत्र स्तरीय टूर्नामेंट में 08 टीमों ने भाग लिया। फाईनल मे तकिया क्लब ने एकता क्लब को 25-18 25-19 26-24 के अंतर से लगातार हराकर 05 सेटों के मैंच को 3-0 से जीत लिया। मैंच मे रैफरी लकी शाह, देवेन्द्र रहे। फाईनल मैंच के अंत मे अतिथि एकता परिषद के पूर्व राज्य समन्वयक सुजात खान व्दारा विजेता-उप विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।
तकिया क्लब में कप्तान रेहान खान, अरमान खान, जुबैर, हमजा, अरमान चूहा एवं एकता क्लब में युवा खिलाड़ी शाहबान चुड़ैला बंशी, जीशान, पीयूष खटीक, छोटू, सोहेल नेता आदि का खेल सराहनीय रहा।










