—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला, आरोपी गिरफ्तार—हिंदू संगठनों ने की NSA लगाने की मांग
*
दमोह।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अब्दुल अजीज नामक व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से की गई टिप्पणी को लेकर जिले में आक्रोश फैल गया।
इस संबंध में विश्व हिंदू संगठन के अध्यक्ष सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित आवेदन सौंपा।
आवेदन के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अब्दुल अजीज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर विधिसम्मत धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
**संगठनों ने उठाई कड़ी कार्रवाई की मांग**
घटना के बाद हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संगठनों का कहना है कि इस प्रकार की टिप्पणियां सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास हैं,
इसलिए ऐसे तत्वों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) जैसी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने का साहस न कर सके।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और किसी भी भड़काऊ सामग्री को साझा न करने की अपील की है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले मामलों में सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी और जांच के बाद आगे की वैधानिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
फिलहाल मामले को लेकर शहर में पुलिस बल तैनात है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है।







