—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*सड़क सुरक्षा माह: यातायात जागरूकता रथ से आमजन को किया जागरूक, नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई*
दमोह।
पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशन में “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” थीम के अंतर्गत दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक प्रदेशभर में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला दमोह में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरंतर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात श्री दलवीर सिंह मार्को द्वारा जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमित चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।
इसी क्रम में 12 जनवरी 2026 को ड्रिंक एंड ड्राइव एवं ओवरलोडिंग के तहत जप्त किए गए वाहनों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इनमें डंफर क्रमांक MP 19 ZB 9802 (निर्धारित क्षमता से अधिक, 16 टन से अधिक माल परिवहन), आईसर वाहन क्रमांक CG 04 QP 5461, तथा मोटरसाइकिल क्रमांक MP 34 MF 6017 एवं MP 34 ME 4278 शामिल रहे।
माननीय न्यायालय द्वारा डंफर वाहन पर ₹62,000, आईसर वाहन पर ₹10,000, जबकि मोटरसाइकिलों पर क्रमशः ₹15,000 एवं ₹10,000 का जुर्माना अधिरोपित किया गया।
वहीं, यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से थाना पथरिया, चौकी जेरठ, नरसिंहगढ़, थाना बटियागढ़, मगरोन एवं हटा क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों के दौरान आमजन को हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा यातायात संकेतों का पालन करने की समझाइश दी गई। साथ ही उपस्थित नागरिकों को यातायात जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन कर स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
















