Home » अपराध » Mp » *युवा दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टोरी में उल्लासपूर्ण आयोजन*

*युवा दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टोरी में उल्लासपूर्ण आयोजन*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*युवा दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टोरी में उल्लासपूर्ण आयोजन*

दमोह। राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, टोरी में छात्राओं के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास को ध्यान में रखते हुए विविध प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल 2 किलोमीटर की मैदानी दौड़ से हुई,

जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने पूरे उत्साह एवं ऊर्जा के साथ सहभागिता निभाई।

दौड़ के पश्चात छात्राओं द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया, जिसके माध्यम से योग, स्वास्थ्य एवं अनुशासन का संदेश दिया गया।
इसके उपरांत युवा दिवस शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं ने राष्ट्र निर्माण में योगदान, अनुशासित जीवनशैली अपनाने तथा सकारात्मक मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार प्राप्त कर छात्राओं के चेहरे पर आत्मविश्वास एवं प्रसन्नता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

इस संपूर्ण आयोजन का सफल संचालन छात्रावास अधीक्षिका सुश्री यशवंती मोहबे की पहल एवं कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

उल्लेखनीय है कि सुश्री मोहबे निरंतर जिले में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए जानी जाती हैं और सदैव छात्राओं के सर्वांगीण विकास, अनुशासन एवं प्रोत्साहन हेतु समर्पित भाव से कार्य करती आ रही हैं।

**इस संबंध में जब डीपीसी महोदय से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि**

इस प्रकार के आयोजन बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

सुश्री यशवंती मोहबे द्वारा की गई यह पहल सराहनीय है।

उनके द्वारा छात्राओं के समग्र विकास हेतु निरंतर किए जा रहे प्रयास प्रशंसा के योग्य हैं।

**इसके लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद।**

युवा दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम से छात्राओं में स्वास्थ्य, अनुशासन, आत्मविश्वास एवं राष्ट्रप्रेम की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई, जिससे विद्यालय परिसर सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत नजर आया।

**एमपी अपडेट न्यूज़ चैनल के सभी साथी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते है और सुश्री यशवंत मोहबे की प्रेरणा को सलाम करते हैं**

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This