—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*अवैध वसूली के आरोपों में घिरी स्टार डेल्टा कंपनी, किसानों से पैसे लेने का वीडियो आया सामने*
दमोह जिले में स्टार डेल्टा कंपनी के कुछ कर्मचारियों पर किसानों से अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं।
इस मामले में किसानों से बातचीत का एक वीडियो भी पूर्व में प्रकाशित किया जा चुका है, जिसमें कर्मचारियों द्वारा खुलेआम पैसे लेने की बात कही जा रही है।
वीडियो सामने आने के बाद कंपनी व विभागीय स्तर पर जांच की बात कही गई थी और अधिकारियों ने यह भी कहा था कि पूरी प्रक्रिया में लगभग 15 दिन का समय लग सकता है।
हालांकि, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में कथित सरगना बताए जा रहे अमित डेहरिया, छोटू सिंह लोधी और प्रदीप सिंह के पक्ष में ही रिपोर्ट तैयार किए जाने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों का दावा है कि मिलीभगत के चलते इनके खिलाफ किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं होगी,
जबकि किसानों के साथ कथित तौर पर छल और अवैध वसूली की गई है।
*आखिर कौन है अमित डेहरिया और छोटू सिंह लोधी प्रदीप सिंह*
शिवनी ट्रांसफर या………….?
****विस्तृत जानकारी बहुत जल्दी***
*किसान कैमरे से बचते नजर आए*
जब टीम द्वारा मौके पर जाकर किसानों से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो अधिकांश किसान कैमरे के सामने आने से बचते दिखे। किसानों का कहना था कि उनसे पैसे पहले ही ले लिए गए हैं और अब कम से कम उनके खेत में ट्रांसफार्मर तो लग गया है, इसलिए वे खुलकर सामने आने से डर रहे हैं।
वहीं फोन के माध्यम से कुछ किसानों से बातचीत की गई, जिसमें उनकी पीड़ा ऑडियो रिकॉर्डिंग में स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती है।
*डर और भरोसे की कमी बनी बड़ी वजह*
ग्रामीण क्षेत्र में यह भी सामने आया कि किसानों को कार्रवाई न होने और भविष्य में परेशानी बढ़ने का डर सता रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि अलग-अलग स्वतंत्र जांच टीमें गठित की जाएं और किसानों को भरोसा दिलाया जाए कि उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं होगी, तो कई किसान खुलकर अपनी बात रखने को तैयार हैं।
*खबर का उद्देश्य: किसानों को न्याय*
इस पूरे मामले को उजागर करने का मुख्य उद्देश्य गरीब किसानों से कथित रूप से वसूले गए पैसे वापस दिलवाना और दोषी कर्मचारियों व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराना है।
रिपोर्टिंग टीम का दावा है कि उनके पास इस प्रकरण से जुड़े कई ऐसे तथ्य मौजूद हैं, जो पूरी तरह सत्य और जांच योग्य हैं।
*निरंतर जारी रहेगी जांच-पड़ताल*
टीम द्वारा बताया गया कि इस मामले में जमीनी स्तर पर जाकर तथ्यों की पड़ताल जारी है और आने वाले समय में और भी अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।
विगत दिनों पहले कंपनी के मैनेजर के द्वारा संबंधित तथाकथित व्यक्तियों के फोन आए जो मैनेज करने को लेकर भी बात कर रहे थे
*शहर के कुछ पत्रकार भी जानकारी लेने पहुंचे इनको भी गोलमोल जबाव दिया गया*
इनके ही कंपनी के कुछ सूत्र बताते हैं कि अमित डेहरिया को टर्मिनेट मतलब कंपनी से अलग कर दिया गया अगर अलग कर दिया गया तो टर्मिनेट लेटर कल की डेट में आप दिखा सकते हैं बता सकते हैं l
सोशल मीडिया पर वायरल कर सकते हैं या जो भी पत्रकार खबर लग रहे हैं उनके व्हाट्सएप के माध्यम पर भेज सकते हैं l
कितनी और चालाकी करोगे आप लोग समझ नहीं आता पीछा नहीं छोड़ने वाला क्योंकि किसानों के साथ धोखा किया है आपने और आपके कंपनी के कर्मचारियों ने l
यदि निष्पक्ष जांच होती है तो यह मामला बड़े स्तर पर कार्रवाई की ओर बढ़ सकता है।
*सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल और इंदौर में प्लाट मकान लिए गए*
अगली खबर विस्तृत जानकारी……..?
*****रिर्पोटिंग जारी*****
*पिक्चर अभी बाकी है*







